13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहंदी कंपनी में छापेमारी

पटना सिटी़ : वरीय पुलिस अधीक्षक विकास वैभव के निर्देश पर शुक्रवार को खाजेकलां थाना की पुलिस ने मेहंदी कारखाने में छापेमारी की. थानाध्यक्ष टीएन तिवारी का कहना है कि मामले में जांच चल रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ब्रांडेड कंपनी काबेरी के प्रतिनिधि सोमन सिंह धर ने आवेदन दिया था कि कंपनी के […]

पटना सिटी़ : वरीय पुलिस अधीक्षक विकास वैभव के निर्देश पर शुक्रवार को खाजेकलां थाना की पुलिस ने मेहंदी कारखाने में छापेमारी की. थानाध्यक्ष टीएन तिवारी का कहना है कि मामले में जांच चल रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ब्रांडेड कंपनी काबेरी के प्रतिनिधि सोमन सिंह धर ने आवेदन दिया था कि कंपनी के नाम से नकली मेहंदी बना कर बेची जा रही है.
इसी आवेदन के आलोक में प्रतिनिधि के साथ मौरी गली स्थित आलोक मेहंदी प्रोडक्ट के कारखाने पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बनाये सामानों के साथ काफी संख्या में रैपर,डिब्बा, कच्चा माल, पैकिंग व मिक्सिंग उपकरण सहित अन्य सामान को जब्त किया . दरअसल प्रतिनिधि ने वरीय पुलिस अधीक्षक को इस बात की जानकारी दी थी.
इसके आलोक में खाजेकलां थाना की पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस टीम को देखते ही कारखाने में काम कर रहे तीन-चार लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस की मानें, तो लगभग डेढ़ लाख रुपये से अधिक की मेहंदी जब्त की गयी है. बताते चलें कि इससे पहले भी पुलिस टीम ब्रांडेड कंपनी के नाम से मिलते-जुलते नाम के प्रोडक्ट बना कर बेचनेवालों के खिलाफ अभियान चला चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें