दाल पर राजनीति गरमाई, श्याम रजक ने केंद्र सरकार से मांगा 16500 मीट्रिक टन दालपटना. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बावजूद दाल पर राजनीति बंद नहीं हुई है. केंद्र सरकार द्वारा बिहार को मात्र 70 क्विंटल अरहर दाल मिलने को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. बिहार में दाल की महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि केंद्र सरकार को बिहार को 16500 मीटरिक टन अरहर दाल देना था, पर मात्र 70 क्विंटल दाल बिहार को उपलब्ध कराया गया है. इससे बिहार में दाल की कीमत कम नहीं होने वाली है. उन्होंने बताया कि इतनी कम दाल बिहार को दिया गया है कि मुश्किल से सात हजार लोगों को एक-एक किलो मिल सकता है. श्री रजक ने बताया कि यदि बिहार को 16500 मीट्रिक टन दाल नहीं मिली, तो लोगों को सस्ता दाल मिलना संभव नहीं होगा. श्री रजक ने बताया कि केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अविलंब दाल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. फिलहाल राजधानी पटना में अरहर दाल 180 रुपये प्रति किलो है. थोक में यही दाल 160 रुपये किलो की दर से बिकती है. विदित हो कि बिहार के लिए 70 क्विंटल दाल उपलब्ध कराया गया है. यह दाल नेफेड के माध्यम से बाजार में उपलब्ध होगा.
दाल पर राजनीति गरमाई, श्याम रजक ने केंद्र सरकार से मांगा 16500 मीट्रिक टन दाल
दाल पर राजनीति गरमाई, श्याम रजक ने केंद्र सरकार से मांगा 16500 मीट्रिक टन दालपटना. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बावजूद दाल पर राजनीति बंद नहीं हुई है. केंद्र सरकार द्वारा बिहार को मात्र 70 क्विंटल अरहर दाल मिलने को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. बिहार में दाल की महंगाई के लिए केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement