17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज के 744 गांवों के गन्ना किसानों के सामने संकट

गोपालगंज के 744 गांवों के गन्ना किसानों के सामने संकट यूपी-देवरिया की चीनी मिल ने बंद की गन्ने के पेराईपेराई संकट से गन्ना किसानों को उबारने के लिए बनी कमेटी, डीएम से मांगा सुझाव संवाददाता, पटना उत्तरप्रदेेश, देवरिया की बजाज चीनी मिल ने इस बार ईख पेराई बंद कर दी है़ इससे गोपालगंज के 744 […]

गोपालगंज के 744 गांवों के गन्ना किसानों के सामने संकट यूपी-देवरिया की चीनी मिल ने बंद की गन्ने के पेराईपेराई संकट से गन्ना किसानों को उबारने के लिए बनी कमेटी, डीएम से मांगा सुझाव संवाददाता, पटना उत्तरप्रदेेश, देवरिया की बजाज चीनी मिल ने इस बार ईख पेराई बंद कर दी है़ इससे गोपालगंज के 744 गांवों के ईख किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है़ उन्होंने गन्ना उद्योग विभाग से गोपालगंज की चीनी मिल से जोड़ने की गुहार लगायी है. गोपालगंज में 4425.98 एकड़ में ईख की खेती होती है. इस संकट से किसानों को उबारने के लिए कमेटी बनायी गयी है़ गन्ना उद्योग विभाग ने गोपालगंज के डीएम से सुझाव भी मांगा है़ किसानों का कहना है कि गोपालगंज की सासामुसा चीनी मिल पहले से ही ओवरलोडेड है. उसमें गोपालगंज के किसानों के ईख की पेराई की कोई संभावना नहीं है. गन्ना उद्योग विभाग गोपालगंज के ईख किसानों के गन्ने की पेराई अन्य जिलों की चीनी मिलों में भी कराने पर विचार कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें