17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में दिन भर तलाशी नहीं मिला बम

पटना: गांधी मैदा में बम छुपे होने की आशंका के बाद अब सीआरपीएफ के जवानों को बम खोजने में लगाया गया है. हालांकि पूरे दिन तक हुई तलाशी के बावजदू बम नहीं मिला. गांधी मैदान में बम खोजने के लिए बुधवार से सीआरपीएफ की सात टीमों को भी लगाया गया है. इनमें 100 जवान शामिल […]

पटना: गांधी मैदा में बम छुपे होने की आशंका के बाद अब सीआरपीएफ के जवानों को बम खोजने में लगाया गया है. हालांकि पूरे दिन तक हुई तलाशी के बावजदू बम नहीं मिला.

गांधी मैदान में बम खोजने के लिए बुधवार से सीआरपीएफ की सात टीमों को भी लगाया गया है. इनमें 100 जवान शामिल है. इन टीमों के पास दो खोजी कुत्ते के साथ बम स्क्वायड भी है. बम स्क्वायड के पास कई आधुनिक उपकरण हैं, जो जमीन के अंदर पांच फीट तक गाड़े गये बमों की भी तलाश कर सकते हैं. पूरे दिन चली तलाशी में इन्हें कोई बम नहीं मिला.

इन टीमों का नेतृत्व सीआरपीएफ के 131 बटालियन के कमांडेंट संदीप सिंह व बीके चौधरी कर रहे हैं. डीआइजी उमेश कुमार ने बताया कि बम खोजने में उनके सौ जवानों के साथ डॉग स्क्वायड व बम स्क्वायड को भी लगाया गया है. 62 एकड़ के रकबे में फैले गांधी मैदान को कई जोन में बांट कर सातों टीमें चप्पे-चप्पे की तलाश करती रही. गांधी मैदान के किनारे पौधा लगाने के लिए जो मिट्टी रखी गयी है, उसके अंदर भी बमों की तलाश की गयी. रैली के दिन से लगातार मिल रहे बमों से पुलिस को शक है कि गांधी मैदान में और भी बम हो सकते हैं. अब तक गांधी मैदान से पुलिस को सात बम मिल चुके हैं. वहीं पटना जंकशन के शौचालय से पुलिस को दो जिंदा बम मिले थे.

ब्लॉस्ट में घायल 26 मरीजों को मिला 20-20 हजार का चेक
बम ब्लॉस्ट में घायल पीएमसीएच में भरती 26 मरीजों को 20-20 हजार रुपये का चेक दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने पीएमसीएच के अधीक्षक को निर्देश के बाद भरती 26 मरीजों को 20-20 हजार का चेक प्रदान किया. वहीं भरती मरीजों के लिए इमरजेंसी में 1.25 लाख की दवा मंगायी गयी है.

जिसके माध्यम से आइसीयू व इमरजेंसी में मरीजों को बेहतर इलाज हो सकेगा. फिलहाल ऐसे चार-पांच मरीज हैं जिनको ऑपरेशन की जरूरत है और यह दवाईयां बेहद जरूरी थी.

स्वास्थ्य सचिव ने मरीजों को हर दिन खाने के लिए 80 रुपये का कूपन भी दिया है. इससे वह दो टाइम का खाना व सुबह का नास्ता कर सके. अधीक्षक अमर कांत झा अमर ने बताया कि यह निर्देश आने के बाद सभी मरीजों को चेक दे दिया गया है और उनका इलाज हो रहा है. उन्होंने बताया कि पांच ऐसे मरीज हैं जिन्हें अभी कुछ दिन अस्पताल में रहना होगा. वहीं उन्होंने बताया कि पीएमसीएच से एम्स रेफर समर आलम का ऑपरेशन बुधवार को हो गया है. उन्होंने बताया कि समर की नस कटी हुई थी और उसे रैसक्यूलर सजर्री की जरुरत थी. अभी समर की हालत सामान्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें