आंख के इशारों से काम करेगा यह कंप्यूटर!तकनीक इतनी तेजी से आगे भाग रही है कि हमारे देखते-देखते कंप्यूटर में इतने सुधार हो चुके हैं कि हमें विश्वास ही नहीं होता. अब इसी क्रम को जारी करते हुए वैज्ञानिक ऐसे कंप्यूटर को तैयार करने पर काम कर रहे हैं, जो आज के कंप्यूटरों की तरह अंगुलियों के सहारे नहीं, आंखों के इशारों व चेहरे के हाव-भाव के हिसाब से चलेगा. इसे हम ऐसे भी कह सकते हैं कि कंप्यूटर को अब छुए बिना भी हम उससे काम करवा सकेंगे. अनुसंधानकर्ताओं की मानें तो दो व्यक्ति आपस में मुस्कुरा कर, भौंहें चढ़ा कर, इशारा करते हुए और कई तरह की भाषाओं में संवाद करते हैं. हमारे प्रोजेक्ट का लक्ष्य मनुष्य व कंप्यूटर के बीच संवाद में भी इसी तरह का क्रांतिकारी परिवर्तन लाना है. आपको बता दें कि फिलहाल अभी हम कंप्यूटर पर टाइप, क्लिक व सॉफ्टवेयरों से निर्देश देकर काम लेते हैं. वैज्ञानिक अब इन तरीकों से आगे की तकनीक के विकास पर काम कर रहे हैं. वह इसके लिए हाव-भाव व इशारों के अर्थ को लेकर लाइब्रेरी बना रहे हैं, जिससे कंप्यूटर इशारों का अर्थ समझकर काम को पूरा करने में सक्षम हो सकेंगे. ब्रूस ड्रेपर (प्रोफेसर, कोलोरेडो स्टेट यूनिवर्सिटी) के अनुसार, कंप्यूटर से संवाद का तरीका बहुत सीमित है. शुरुआती दौर में जब कंप्यूटर सिर्फ एक मशीन की तरह थे, तब यह एकतरफा संवाद उचित था. आज कंप्यूटर एक सहयोगी की भूमिका में आ चुका है और इस कारण इनसान व कंप्यूटर में भी दोतरफा संवाद स्थापित होना चाहिए.
BREAKING NEWS
आंख के इशारों से काम करेगा यह कंप्यूटर!
आंख के इशारों से काम करेगा यह कंप्यूटर!तकनीक इतनी तेजी से आगे भाग रही है कि हमारे देखते-देखते कंप्यूटर में इतने सुधार हो चुके हैं कि हमें विश्वास ही नहीं होता. अब इसी क्रम को जारी करते हुए वैज्ञानिक ऐसे कंप्यूटर को तैयार करने पर काम कर रहे हैं, जो आज के कंप्यूटरों की तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement