12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑक्सीजन के अभाव में अधिवक्ता की मौत

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया आरोप दानापुर : अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार की सुबह मैनपुरा निवासी अधिवक्ता संजय कुमार (45 वर्ष) की मौत ऑक्सीजन के अभाव में हो गयी. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि समय पर ऑक्सीजन नहीं लगाने के कारण संजय कुमार की मौत हो गयी़ घटना के संबंध में […]

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया आरोप
दानापुर : अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार की सुबह मैनपुरा निवासी अधिवक्ता संजय कुमार (45 वर्ष) की मौत ऑक्सीजन के अभाव में हो गयी. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि समय पर ऑक्सीजन नहीं लगाने के कारण संजय कुमार की मौत हो गयी़ घटना के संबंध में मृतक की पत्नी किरण देवी ने बताया कि सुबह में नाश्ता करने के बाद चक्कर आकर मेरे पति गिर गये़
उन्हें इलाज के लिए तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने उनकी इलाज शुरू की , परंतु स्वास्थ्यकर्मी ने ऑक्सीजन लगाने में देर कर दी, जिससे उनके पति की मौत हो गयी़ उन्होंने कहा कि यदि समय पर ऑक्सीजन लगाया जाता तो उनके पति की जान बच जाती़
मृतक के पुत्र राज शुभम ने बताया कि मेरे पिता को कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. सुबह में अचानक उन्हें चक्कर आने लगा और गिर पड़े़ उन्हें तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उपचार किया, परंतु ऑक्सीजन लगाने में देरी किये जाने के कारण उसके पिता की मौत हो गयी़
क्या कहना है डॉक्टर का
अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एनके सिंह ने बताया कि संजय कुमार को चिंताजनक हालत में इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया था़ दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हो गयी़
आरोप बेबुनियाद : उपाधीक्षक
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन अस्पताल में उपलब्ध है और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने समुचित ढंग से उपचार किया . परिजनों बेबुनियाद आरोप लगा रहे है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें