12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन : हमें दो तिहाई बहुमत, अपार जनसमर्थन, भाजपा साफ

महागंठबंधन. पलायन कर जायेंगे बाहर के नेता पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद महागंठबंधन ने दो तिहाई बहुमत का दावा किया है. जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में जदयू सांसद पवन कुमार वर्मा ने कहा कि तीसरे चरण में भी महागंठबंधन को दो तिहाई सीटें मिलेंगी. दो चरणों […]

महागंठबंधन. पलायन कर जायेंगे बाहर के नेता
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद महागंठबंधन ने दो तिहाई बहुमत का दावा किया है. जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में जदयू सांसद पवन कुमार वर्मा ने कहा कि तीसरे चरण में भी महागंठबंधन को दो तिहाई सीटें मिलेंगी. दो चरणों की तरह ही तीसरे चरण में भी महागंठबंधन को जनता का अपार समर्थन मिला है.
भाजपा विधानसभा चुनाव हार चुकी है और अब सुनिश्चित हार का ठीकरा किसके सिर फोड़ा जाये, इसके लिए भाजपा जुट गयी है. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा का स्थानीय नेता नहीं है. जो नेता बाहर से आये हैं, वे तो पलायन कर जायेंगे. भाजपा अपने सहयोगी छोटे दलों पर ही इसका ठीकरा फोड़ने की कोशिश कर रही है. एनडीए घटक दलों का अंदरुनी क्लैश सामने आ चुका है.
पवन वर्मा ने कहा कि पहले तीन चरणों में महागंठबंधन के लिए जिस प्रकार माहौल बना है और यही चौथे-पांचवें में जारी रहा, तो बड़े बहुमत के साथ महागंठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के इस हार के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि भाजपा ने विकास की बात की, लेकिन उसने कास्ट व कॉम्युनल कार्ड खेला.
नीतीश कुमार के किये विकास के आगे प्रधानमंत्री की कही गयी विकास की बात टिक नहीं पायी. भाजपा को इस बार पता चला है कि न्याय संगत विकास क्या होता है. अब भाजपा विकास के नाम पर नकल का सहारा ले रही है. बिहार विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए आलोचना से लेकर नकल तक का सफर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि महादलितों के लिए कुछ नहीं हुआ, लेकिन उनके द्वारा गठित नीति आयोग की कमेटी के चेयरमैन ने रिपोर्ट जारी की है कि हुनर, महादलित विकास मिशन, दशरथ मांझी योजना कमजोर वर्ग के विकास के लिए नायाब पहल है.
उम्मीद से ज्यादा सीटें : प्रो मनोज झा
राजद से राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो मनोझ झा ने कहा कि तीसरे चरण में भी महागंठबंधन के दो तिहाई में दो तिहाई वाला समीकरण बना दिया. जो फीडबैक मिल रहा है, वह हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़ कर है. यह महागंठबंधन का नहीं, बिहार के अवाम का चुनाव है. बिहार का अपना चुनाव है. जनता समझ रही है कि एक व्यक्ति की अधिनायकवाद नहीं उन्हें सामूहिकता चाहिए. किसी चुनाव में सभी वर्गों के गरीब-गुरबों की अभूतपूर्व गोलबंदी नहीं दिखी है. उन्होंने कहा कि शुरू में लगा था कि लड़ाई इंटरेस्टिंग होगी, लेकिन यह एकतरफा रही. दो चरणों में तो पहले ही उनके लिए कुछ नहीं था, तीसरे चरण में भी वे साफ हो गये हैं. अब प्रधानमंत्री को हार से करंट न लगे, इसमें भाजपा लगी हुई है.
360 डिग्री एक्सपोज हो गयी है भाजपा : चंदन
कांग्रेस के प्रवक्ता चंदन यादव ने कहा कि तीन चरणों के चुनाव से यह साफ हो गया कि महागंठबंधन की लहर दिख रही है. आरएसए समेत अन्य संगठनों की रिपोर्ट से नतीजा पहले ही साफ हो गया था. भाजपा 360 डिग्री से एक्सपोज हो गयी है. भाजपा ने जाति, धर्म का कार्ड खेला, लेकिन उनकी नहीं चली. उन्होंने कहा कि तीन चरणों का यही सिलसिला अब अगले चरणों में बेतिया और फिर सीमांचल चला जायेगा. पटना की सीटें जो भाजपा की मानी जाती हैं, लेकिन इस बार शहर के मतदाता भी नीतीश कुमार के विकास के साथ हैं.
भाकपा
पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने तीसरे चरण के चुनाव में युवाओं और शहरी मतदाताओं के बढ़-चढ़ कर हिस्सा न लेने पर गहरी चिंता जतायी है. पटना के आसपास के छह जिलों के 50 विधान सभा क्षेत्रों में औसतन आधे मतदाता ही वोट देने आये. यह चिंता की बात है.
कि खास पटना शहर के विधान सभा क्षेत्रें में आधे से भी कम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां तक कि युवा मतदाता भी बहुत कम संख्या में वोट देने आये. यह चुनाव के प्रति शहरी मतदाताओं की घटती दिलचस्पी का इजहार है.
जअपा
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) को मिल रहा है व्याापक जनसमर्थनसंवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि जनता ने तीसरे चरण के मतदान में महागठबंधन को नकार दिया है. इस चरण के मतदान में भी पार्टी में जनता ने विश्वास जताया है.
और पार्टाी के अधिकतर उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है. जन अधिकार पार्टी ही बिहार को सार्थक और मजबूत विकल्प देगी.
सांसद श्री यादव ने कहा कि कोसी और सीमांचल का विकास उनकी प्राथमिकता रही है. यही उनकी कर्मभूमि और संघर्ष की जमीन भी रही है. भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का सम्मान जन अधिकार पार्टी का मकसद रहा है. इन्हीं मुद्दों की लड़ाई लड़ी जा रही है. इसमें जनता को पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लालू व नीतीश के रहते बिहार का विकास नहीं हो सकता है.
जनता को नया विकल्प चाहिए. नयी सोच चाहिए. जन अधिकार पार्टी सत्ता में आती है तो लड़कियों की शिक्षा मुफ्त की जाएगी. महिला विश्विविद्यालय की स्थारपना होगी. बदहाल शिक्षा, खस्ताएहाल सड़क और अपाहिज स्वास्थ्य सेवा ने आम लोगों का जीवन दूभर कर दिया है. इन समस्याओं का समाधान जन अधिकार पार्टी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें