19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा : कहीं इवीएम खराब तो, कहीं देर से वोटिंग

फतुहा : फतुहा विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला दो पक्षीय दिखा. मुख्य चौक से लेकर गांवों में बूथों पर दो मुख्य दलीय प्रत्याशियों के जातीय गणित के जोड़-तोड़ की चर्चा होती रही. दोनों प्रमुख गंठबंधनों के समर्थकों ने एक-दूसरे के आधा वोट में सेंध लगा कर जीत दर्ज करने की बात कही. एक गांव में राजद […]

फतुहा : फतुहा विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला दो पक्षीय दिखा. मुख्य चौक से लेकर गांवों में बूथों पर दो मुख्य दलीय प्रत्याशियों के जातीय गणित के जोड़-तोड़ की चर्चा होती रही. दोनों प्रमुख गंठबंधनों के समर्थकों ने एक-दूसरे के आधा वोट में सेंध लगा कर जीत दर्ज करने की बात कही. एक गांव में राजद प्रत्याशी की कार पर हमला को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. यहां 54 फीसदी लोगों ने वोट डाले.
पटना-फतुहा :हाइस्कूल फतुहा में सुबह साढ़े सात बजे बूथ संख्या 229, 30,31,32 पर वोटरों की संख्या काफी कम थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद स्कूल के चारों बूथों पर पुरुषों की कतार लगने लगी. इस समय तक महिलाओं की संख्या बहुत कम थी. एक व्यक्ति जब वोट देकर बाहर निकला, तो बाहर बैठे पार्टी के एजेंट ने पूछा का हो मल्किनी वोट करे न आइहें का. तब उसने तुरंत जवाब दिया नहीं भइया वह दूसरी पाली में आइहे. अभी बाबूजी व बच्चा सब के खाना खिला रहलन हैं.
इसी बीच हाइस्कूल में भीड़ बढ़ने लगी. इसके बाद हम उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मोजीपुर गये, जहां राजद प्रत्याशी रामानंद यादव वोट करने पहुंचे थे. उस बूथ पर काफी लंबी लाइन थी और वहां वोट देने वालों में काफी उत्साह भी था . 241 पर मशीन खराब हो गयी है. इस कारण से वहां वोटिंग शुरू नहीं हो पायी है. जब वहां पहुंचा , तो मालूम हुआ कि वोट शुरू होने के पूर्व ही मशीन में खराबी अा गयी थी. इस कारण से इसे बदल दिया गया है.
रामचंद्र सिंह (70 साल) मोजीपुर के बूथ पर वोट डालने पहुंचे. वह जब वोट डाल कर बाहर निकले, तो उनसे पूछा कि बाबा आप बूथ तक कैसे पहुंचे हैं. तब उन्होंने कहा कि बेटा के साथ आये हैं. हमारा सारा परिवार आया है और हम वर्षों से वोट डाल रहे हैं.
युवा वोटर ने दिखाया दम : वोट देने वालों में फस्ट वोटर की संख्या बहुत अधिक दिखी. हर बूथ पर युवा मिले, जो पहली बार वोट करने पहुंचे थे. इसमें से अधिकतर छात्र-छात्राएं पटना या अन्य शहरों में पढ़ाई करते हैं, सिर्फ वोट करने पहुंचे थे. इन सभी का मानना है कि वह वोट करने इसलिए आये हैं कि उन्हें अच्छा नेता मिले और उसके क्षेत्र व बिहार का विकास हो.
बूथों पर घूमते रहे प्रत्याशी : फतुहा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सभी बूथ पर घूमते नजर आये. हर प्रत्याशी बूथ पर जाकर कुछ बाेलते नहीं थे, लेकिन वह घूम कर बाहर निकल जाते थे.
गांव में वोट देने के लिये वोटरों को चलना पड़ा कई किलोमीटर : वोटरों को गरमी में वोट देने के लिए एक नहीं तीन किलोमीटर तक चलना पड़ा, लेकिन वहां भी वोटरों के जुनून में कमी नहीं हुआ. खेत के बीचों -बीचों बने बूथ पर वोटर पहुंचे .
और वोटिंग शुरू हुआ. गंगापुर के स्कूल में बने बूथ में दोकिलो मीटर तक दूर से लोग वोट देने पहुंचे थे और वोटर बुजुर्गों को वोट दिलाने के लिये. बाइक व गाड़ी से लेकर पहुंचे थे.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम , लोगों ने किया बिंदास वोटिंग
पूरे विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. लोग अपने बूथ पर बिंदास होकर वोट कर रहे थे और सभी बूथ पर वोटरों की परेशानी को दूर करने के लिए सहायता केंद्र बनाये गये थे. जिस वोटरों के नाम या पता में गड़बड़ी थी उसे चेक कर उनकी परेशानी को दूर किया गया. स्कूल के छत, सड़क व वोटिंग की जगह पर प्रशासन के लोग पूरी तरह से तैयार थे.
आर्दश बूथ पर की गयी विशेष व्यवस्था
विधानसभा क्षेत्र में प्रखंड कार्यालय अंचल परिसर में आर्दश बूथ बनाया गया था, जहां वोटरों के लिए हर तरह की सुविधाएं मुहैया करायी गयी थी. बूथ पर पीने का पानी की व्यवस्था थी. अच्छी सजावट की गयी थी. चारों ओर मतदाता जागरूकता के लिए होर्डिंग – बैनर लगाये गये थे. वोटरों को बूथ बताने के लिए तीन लोगों को तैनात किया गया था. यहां 242, 43,28 था.
फतुहा में वोट देने के लिए अमेरिका से आया युवक
फतुहा. स्थानीय बांकीपुर गोरख निवासी रामस्वारथ प्रसाद के पुत्र आशीष कुमार जो अमेरिका के एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वह मतदान करने के िलए अपने पैतृक घर फतुहा के बांकीपुर गोरख आया और प्रखंड परिसर स्थित मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया. वह मतदान करने के बाद काफी खुश नजर आ रहा था.
फतुहा में वोट देने के लिए अमेरिका से आया युवक
फतुहा. स्थानीय बांकीपुर गोरख निवासी रामस्वारथ प्रसाद के पुत्र आशीष कुमार जो अमेरिका के एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वह मतदान करने के िलए अपने पैतृक घर फतुहा के बांकीपुर गोरख आया और प्रखंड परिसर स्थित मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया. वह मतदान करने के बाद काफी खुश नजर आ रहा था.
तीन बूथों पर देर से शुरू हुआ मतदान
फतुहा. प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन बूथ संख्या 241, प्राथमिक विद्यालय भेड़गावां बूथ संख्या 162 व प्राथमिक विद्यालय रायपुरा स्थित 235 नंबर बूथ पर इवीएम में आयी खराबी के कारण करीब एक घंटे देर से शुरू हो पाया. िजससे मतदाताओं में काफी नाराजगी िदखी. सभी बूथों पर शांित व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गये.
बाबूजी आयेंगे, तब हम जायेंगे
पटना
दरियापुर व मोजीपुर इलाके में हर घर के मुख्य द्वार पर महिलाएं व लड़कियां खड़ी थी. वह बस आने जाने वाले लोगों को देख रही थी, लेकिन कुछ बोल नहीं रही थी. तभी एक महिला ने उससे कही अरे तू गेट पर काहे खड़ी हो, जाओ अंदर. तब लड़की ने कही कि अरे चाची बाबूजी वोट देवे गये हैं और अभी तक लौटे नहीं है. जब तक नहीं आयेंगे हम और अम्मा कैसे वोट देने जायेंगे. तब चाची ने कहा कि तब तुम रूकना हम भी उधर से और लोगों को भेज रहे है. इतने में उसके बाबूजी आ गये. लड़की ने पिता से कहा जल्दी से अब आप घर में बैठक कर टीवी देखना शुरू कीजिए हम और मां वोट डाल कर आ रहे है.
इसके बाद उस इलाके से एक बार 20 से अधिक महिलाओं का झुंड बूथ की तरफ बढ़ गया और उसके बाद घर के द्वार पर पुरुष बैठ कर चुनाव की चर्चा करने लगे.
बच्ची ने अधिकारी से पूछा हम वोट दे सकते है अंकल :अंकल हम वोट दे सकते है. बूथ पर तैनात अधिकारी ने कहा कि नहीं बेटा अभी तुम्हारी उम्र बहुत कम है. तुम घर जाओ. उसने बोली नहीं मेरी मां वोट देने आयी है और हमको वोट नहीं देने दिया जा रहा है. हमको भी वोट देने दीजिए ना.
इतने में बच्ची की मां अंदर से वोट डाल कर बाहर आ गयी और उसने बच्ची को समझाते हुए बोली घर चलो पापा के साथ आकर वोट देना. लेकिन बच्ची बूथ से जाने को तैयार नहीं थी. यह घटना राजकीय प्राथमिक विद्यालय कृपाल टोला बूथ संख्या 217 की है. बहुत मुश्किल के बाद उसे बूथ से हटाया गया. इसके बाद जो लोग अपने बच्चे को लेकर बूथ तक पहुंच रहे थे उनको अधिकारी बूथ से काफी दूर पर ही रोक रहे थे.यह नजारा देख लाइन में खड़े लोग भी हैरान थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें