माले कंट्रोल रूम : सुबह से ही मतदान की जानकारी लेते रहें सीपीआई, सीपीएम और माले मुख्यालयों में वाम नेता भाकपा-माले का कंट्रोल रुम सबसे अधिक सक्रिय रहा अपने-अपने महत्वपूर्ण क्षेत्रो की पल-पल की लेते रहें वाम नेता जानकारी संवाददाता, पटना बुधवार को तीसरे चरण के पोलिंग की रफ्तार और अपने-अपने उम्मीदवारों की स्थिति की पल-पल की जानकारी लेते रहे सीपीआई, सीपीएम और भाकपा माले के नेता. तीनों पार्टियों ने अपने-अपने मुख्यालयों में विशेष कंट्रोल रुम खोल रखा था. तीनों दलों में सबसे अधिक सक्रिय भाकपा-माले का कंट्रोल रुम था. माकपा और भाकपा मुख्यालयों के कंट्रोल रुम में अपेक्षाकृत कम भीड़ थी. तीसरे चरण में भाकपा-माले छह सीटें प्रतिष्ठा की सीटें हैं. कंट्रोल रुम में पहुंचने वाला हर कोई तरारी, अगियांव और जगदीशपुर क्षेत्र की स्थिति जानने को आतुर था. इसके अलावा संदेश, पालीगंज और मसौढ़ी के हालात जानने को भी हर कार्यकर्ता उत्सुक था. भाकपा-माले मुख्यालय में आज पूरे दिन माले नेता राजाराम सिंह, कुमार परवेज और प्रकाश जी हर क्षेत्र की फोन से पल-पल की खबर लेते रहें. कमोबेस यही हाल सीपीआई और सीपीएम मुख्यालय के कंट्रोल रुम का था. माकपा के कंट्रोल रुम में अरुण मिश्रा और गणेश शंकर सिंह पूरे दिन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी लेते रहें. माकपा के कार्यकर्ता कंट्रोल रुम में मांझी, राजगीर, तरैया और कुम्हरार की स्थिति की जानकारी लेते रहें. माकपा को इन सीटों पर जीत की उम्मीद है. सीपीआई मुख्यालय में भी कंट्रोल-रुम सुबह से ही काम कर रहा
माले कंट्रोल रूम : सुबह से ही मतदान की जानकारी लेते रहें सीपीआई, सीपीएम और माले मुख्यालयों में वाम नेता
माले कंट्रोल रूम : सुबह से ही मतदान की जानकारी लेते रहें सीपीआई, सीपीएम और माले मुख्यालयों में वाम नेता भाकपा-माले का कंट्रोल रुम सबसे अधिक सक्रिय रहा अपने-अपने महत्वपूर्ण क्षेत्रो की पल-पल की लेते रहें वाम नेता जानकारी संवाददाता, पटना बुधवार को तीसरे चरण के पोलिंग की रफ्तार और अपने-अपने उम्मीदवारों की स्थिति की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement