12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेन परीक्षा का शेड्यूल चेक कर लें

मेन परीक्षा का शेड्यूल चेक कर लेंपटनायूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने मेन एग्जाम की तिथि घोषित कर दी है. यूपीएससी ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के मेंस एग्जाम के साथ-साथ सिविल सर्विस मेन एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस का मेन एग्जाम 21 नवंबर से दो दिसंबर तक चलेगा. एग्जाम दो […]

मेन परीक्षा का शेड्यूल चेक कर लेंपटनायूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने मेन एग्जाम की तिथि घोषित कर दी है. यूपीएससी ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के मेंस एग्जाम के साथ-साथ सिविल सर्विस मेन एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस का मेन एग्जाम 21 नवंबर से दो दिसंबर तक चलेगा. एग्जाम दो सेशन में होगा. इस बीच कैंडिडेट्स को दस दिनों में कुल बीस पेपर की परीक्षाएं देनी होंगी. कैंडिडेट्स यूपीएससी की वेबसाइट पर शेड्यूल देख सकते हैं. वहीं सिविल सर्विस मेन की परीक्षा 18 से 23 दिसंबर तक चलेगी.इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जामपहले सेशन की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगी. वहीं दूसरे सेशन की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. 21 नवंबर को पहले सेशन में जनरल इंगलिश और दूसरे सेशन में जनरल नॉलेज का पेपर होगा. 23 नवंबर को दोनों सेशन में बॉटनी फर्स्ट व सेकेंड पेपर होगा. इसी तरह 24 नवंबर को फिजिक्स फर्स्ट और फिजिक्स सेकेंड, 26 को जूलॉजी फर्स्ट व सेकेंड, 27 को मैथ्य व स्टैटेस्टिक्स के फर्स्ट और सेकेंड पेपर, 28 को केमेस्ट्री फर्स्ट और सेकेंड, 29 को एग्रीकल्चर और ऐनिमल हस्बैंड्री और वेटरिनरी साइंस के फर्स्ट सेकेंड पेपर, 30 को जियोलॉजी फर्स्ट व सेकेंड, एक दिसंबर को फॉरेस्ट्री फर्स्ट व सेकेंड और दो दिसंबर को एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग , सिविल इंजीनियरिंग, केमेकल इंजीनियरिंग और मकैनिकल इंजीनियरिंग के फर्स्ट व सेकेंड पेपर की परीक्षा होगी. सिविल सर्विस मेन की परीक्षा 18 दिसंबर सेपहले सेशन की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरे सेशन की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. 18 दिसंबर को पहले सेशन में पेपर फर्स्ट ऐसे, दूसरे सेशन में अंगरेजी, 19 दिसंबर को पहले सेशन में पेपर टू जनरल स्टडी-1 और दूसरे सेशन में जनरल स्टडी-2, 21 दिसंबर को पहले सेशन में पेपर चार में जनरल स्टडी-3 और दूसरे सेशन में जनरल स्टडी पेपर-4, 22 दिसंबर को पहले सेशन में भारतीय भाषा की परीक्षा होगी. वहीं 23 दिसंबर को पहले सेशन में ऑप्शनल पेपर1 और दूसरे सेशन में ऑप्शनल पेपर 2 की परीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें