9 लाख एंड्राॅयड पर अटैक कर चुका है यह वायरसआप भी यदि एंड्राॅयड मोबाइल का यूज करते हैं, तो सावधान हो जाएं. चूंकि आजकल घोस्ट पुश नाम का वायरस एंड्राॅयड गैजेट्स के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. यह जरूरी नहीं कि यह वायरस अनट्रस्टेड साइट से कोई एप्प के जरिये ही आपके डिवाइस में आये, यह तो बिना अनट्रस्टेड साइट पर जाये बिना भी आपके गैजेट्स पर अटैक कर सकता है. वास्तव में, यह टारजन मालवेयर श्रेणी का वायरस गूगल प्ले स्टोर में पाया गया है. ऐसे में, आप जब कभी भी गूगल प्ले स्टोर से कोई एप्प डाउनलोड करते हैं, तो उस समय यह वायरस आपके मोबाइल में आ जाता है. आपको बता दें कि यह वायरस अभी तक 9,00000 एंड्राॅयड डिवाइसेज को अपनी चपेट में ले चुका है. यह वायरस गूगल प्ले स्टोर के ऐप टाकिंग टाॅम3, इजी लाॅकर, प्राइवेसी लाॅक, कैलकुलेटर, एसिसेटिव टच आदि से एंड्राॅयड गैजेट्स में आकर अटैक करता है. इस वायरस की खोज चीता मोबाइल द्वारा की गयी है. चीता मोबाइल की मानें तो यह बेहद खतरनाक वायरस है, जो कि यदि एक बार एंड्राॅयड डिवाइस में आ जाता है, तो उसका पूरा नियंत्रण ले लेता है व मोबाइल का सारा डाटा भी चुरा लेता है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसकी जरा-सी भनक भी यूजर को नहीं लगती. एंड्राॅयड मोबाइल की रूट को एक्सेस करने वाला यह वायरस डिवाइस के लिए नुकसानदायक है. यहां तक कि इस वायरस को डिटेक्ट करने में भी बहुत-से security suites कामयाब नहीं रहते हैं. कंपनी की मानें तो इस वायरस को डिटेक्ट करने के लिए tool that detects and removes को डाउनलोड करना सही रहेगा.
BREAKING NEWS
9 लाख एंड्रॉयड पर अटैक कर चुका है यह वायरस
9 लाख एंड्राॅयड पर अटैक कर चुका है यह वायरसआप भी यदि एंड्राॅयड मोबाइल का यूज करते हैं, तो सावधान हो जाएं. चूंकि आजकल घोस्ट पुश नाम का वायरस एंड्राॅयड गैजेट्स के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. यह जरूरी नहीं कि यह वायरस अनट्रस्टेड साइट से कोई एप्प के जरिये ही आपके डिवाइस में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement