चायवाला प्रधानमंत्री बन गया, गरीबों की जिंदगी वहीं की वहीं : राज बब्बर – बांकीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार आशीष की चुनावी सभा- महागठबंधन के पक्ष में मांगा वोट, महंगाई पर किया चोट संवाददाता, पटनासिने स्टार व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने कहा कि एक व्यक्ति जो गुजरात से चलकर बार-बार आता है. बड़े-बड़े वादे करता है. धर्म और मजहब के नाम पर लोगों को बांटता है. डेढ़ साल पहले जब वह आया था, तो 55 रुपये दाल और 20 रुपये प्याज थी, तो यही कहते थे महंगाई डायन है अब जब 150 रुपये दाल व 55 रुपये की प्याज है, तो इसे क्या कहेंगे, इस महंगाई को क्या नाम दें, भूत और प्रेत. चायवाला तो प्रधानमंत्री बन गये, लेकिन गरीब आज भी वहीं के वहीं खड़े हैं. उनकी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया. श्री बब्बर बांकीपुर क्षेत्र के चांदपुर बेला में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार आशीष के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. जनता को अभी भी सपने ही दिखा रहे :उन्होंने कहा कि वह आदमी सिर्फ पाखंड करता है. परिवर्तन करने की बात कहता है. पहले कहता था नौकरी देगा, रोजगार देगा, लेकिन नहीं दिया. अब कहता है लैपटाॅप देंगे, स्कूटी देंगे. सिर्फ सपने दिखाता है. सपनों से जिंदगी नहीं चलती. खुद तो प्रधानमंत्री बन गये, जनता को अभी भी सपने ही दिखा रहे हैं. कुमार आशीष के संबंध में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ विधायक बनने नहीं आया है. आज उस पाखंड और धोखे के खिलाफ लड़ने आया है. कुछ काम करना चाहता है. जनता की भलाई करना चाहता है. जाति और धर्म में लोगों को बांटने नहीं आया है. यह नौजवान है. पाखंड वालों को जवाब देना है तीर, लालटेन और हाथ का साथ देना है. कुमार आशीष को विजयी बनाना है. ये अगर विजयी बने, तो इन्हें मंत्री मैं बनवाउंगा. मुंबई से आये कांग्रेस के नेता संजय निरूपम ने कहा कि 25 वर्षों तक एक व्यक्ति और उनका परिवार यहां से विधायक रहे, लेकिन आज भी यहां की जनता परेशानियां सहने को मजबूर है. नली, गली, सड़क कुछ नहीं बना. लोगों की जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया. कुमार आशीष आयेंगे तो यहां कि स्थिति बदल देंगे. पंजाब से आये विधायक अमरेंद्र सिंह राजा बसर ने कहा कि उन्हें 25 साल दिया एक गरीब के लड़के को 5 साल देकर देखें यह यहां बदलाव लायेगा. इस मौके पर कांग्रेस युवा मोर्चा के परमेंद्र, उपेंद्र प्रभाकर, नौशाद, धीरज, लड्डु आदि कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
चायवाला प्रधानमंत्री बन गया, गरीबों की जिंदगी वहीं की वहीं : राज बब्बर
चायवाला प्रधानमंत्री बन गया, गरीबों की जिंदगी वहीं की वहीं : राज बब्बर – बांकीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार आशीष की चुनावी सभा- महागठबंधन के पक्ष में मांगा वोट, महंगाई पर किया चोट संवाददाता, पटनासिने स्टार व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने कहा कि एक व्यक्ति जो गुजरात से चलकर बार-बार आता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement