12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवकों की मौत का नहीं मिला सुराग

खगौल : चार दिन पूर्व दानापुर स्टेशन के पूर्वी गुमटी के पास रोड ओवरब्रिज के नीचे से दो युवकों का शव पुलिस ने बरामद किया, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. मृतक उमाशंकर के पिता मिथिलेश यादव ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मिथिलेश ने बताया कि मेरे पुत्र […]

खगौल : चार दिन पूर्व दानापुर स्टेशन के पूर्वी गुमटी के पास रोड ओवरब्रिज के नीचे से दो युवकों का शव पुलिस ने बरामद किया, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. मृतक उमाशंकर के पिता मिथिलेश यादव ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मिथिलेश ने बताया कि मेरे पुत्र को साजिश के तहत पुल पर ले जाकर नीचे फेंक दिया गया. उन्होंने बताया कि पुल अभी चालू नहीं हुआ था, तो पुल पर जाने का क्या कारण हो सकता है. उन्होंने बताया कि अपराधियो ने जबरन मेरे पुत्र को वहां ले जाकर पुल से नीचे फेंक कर हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि जिस बाइक से उमाशंकर व सनोज गये थे.
उस गाड़ी का सिर्फ हेड लाइट निकला है. मृतक सनोज के पिता मथुरा ठाकुर डरे सहमे थाना में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी. कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. सिर्फ मृतक के पास से बारामद तीन मोबाइल के सीडीआर के आधार पर जांच कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उमाशंकर व सनोज के शव के पास से तीन मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि मोबाइल का सीडीआर निकालने के लिए भेजा गया है. सीडीआर आने के बाद मामला स्पष्ट होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें