पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने दीघा विधानसभा क्षेत्र से महागंठबंधन प्रत्याशी राजीव रंजन के समर्थन में दर्जनों स्थानों पर बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए श्री सहाय ने कहा कि दीघा का चुनाव बिहार चुनाव का टर्निंग प्वाइंट बनेगा. जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन की जीत का असर पूरे प्रदेश पर पड़ रहा है. आज चुनाव पूरी तरह मार्केटिंग मोड में हो रहा है.
धन, बल और विज्ञापन के जरिये चुनाव में तरह तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे है. केशरी नगर, महावीर नगर और आर ब्लॉक के समीप बैठक आयोजित की गयी, जिसमें श्री सहाय ने कहा कि प्रदेश में दो चरणों के चुनाव हो गये हैं, जिसमें एनडीए ने अपनी हार देख मैदान छोड़ दिया है. मौके पर प्रत्याशी राजीव रंजन, प्रियरंजन, किशोर आदि लोग उपस्थित थे.