लोगों को गुमराह कर मोदी फिर से ठगने में लगे : नीतीश17 महीने बीत गये, पर अच्छे दिन नहीं आयेमसौढ़ी.एनडीए की न तो कोई नीति निर्धारित है और न ही विचारधारा. अब तक उनके दल से कोई चेहरा उभर कर नहीं आया है. मोदी खुद कैंपैन कर रहे हैं और लोगों को गुमराह कर झूठे सपने दिखा एक बार फिर से ठगने में लगे हैं. पिछले चुनाव में अच्छे दिन का सपना दिखाकर लोगों को बेवकूफ बनाया. अब दुबारा परिवर्तन का रट लगा कर जनता के कान फूंकने में लगे हैं. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की शाम पुनपुन में आयोजित चुनाव सभा में कहीं. रामगोविंद सिंह उच्च विद्यालय के परिसर में आयोजित इस सभा में नीतीश कुमार ने एनडीए पर जम कर भड़ास निकाली और मोदी के अच्छे दिन के सपने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता ने 17 महीने बीता दिये, लेकिन अच्छे दिन नहीं आये. इससे अच्छा तो पहले के दिन थे. विशेष राज्य के दर्जे पर उनका कहना था कि दर्जा देने के बजाय लोग इस पर राजनीति करने मे लगे हैं. बिहार के विकास के साथ गुजरात के विकास की चर्चा करते हुए नीतीश ने कहा कि गुजरात में महिलाएं एनिमिया की शिकार हैं. आये दिन वहां फायरिंग की घटनाएं घट रही हैं, लेकिन ये मोदी जी को नहीं दिखता. वे उलटा बिहार में जंगलराज कहने में लगे हैं. इन सब से बेखबर केंद्र के मंत्री बिहार को दिल्ली की राजधानी बनाने में जुटे हैं . दूसरे राज्य के मंत्री बिहार में लोगों को झूठे सब्जबाग दिखाकर कान फूंकने में लगे हैं, लेकिन जनता उन्हें सबक सिखायेगी. डीएनए के मुद्दे पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि इससे बिहारियों का अपमान हुआ है. बिहार के लोग स्वाभिमानी हैं अभिमानी नहीं. चुनाव से पहले घर–घर बिजली पहुंचाने के बयान के बारे में नीतीश ने लोगों को बताया कि उन्होंने 2012 में बिजली में सुधार लाने का संकल्प लेने की बात कही थी न कि 2015 तक घर–घर बिजली पहुंचाने की. मौके पर फुलवारीशरीफ के जदयू प्रत्याशी श्याम रजक, मंत्री पीके शाही, मंत्री ललन सिंह, रामलखन महतो, जिला महासचिव सतगुरु प्रसाद, मंटू, मनीष सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लोगों को गुमराह कर मोदी फिर से ठगने में लगे : नीतीश
लोगों को गुमराह कर मोदी फिर से ठगने में लगे : नीतीश17 महीने बीत गये, पर अच्छे दिन नहीं आयेमसौढ़ी.एनडीए की न तो कोई नीति निर्धारित है और न ही विचारधारा. अब तक उनके दल से कोई चेहरा उभर कर नहीं आया है. मोदी खुद कैंपैन कर रहे हैं और लोगों को गुमराह कर झूठे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement