पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कक्षपाल के 1904 पदों पर नियुक्ति के लिए मेडिक ल जांच में सफल अभ्यर्थियों (पूर्व सैनिक) ने बुधवार को फिजिकल जांच (दौड़) के दौरान हंगामा किया और धरने पर बैठ गये.
जिसके कारण दौड़ का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी जयंतकांत, एयरपोर्ट थानाध्यक्ष गदाधर नाथ मिश्र की टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और अभ्यर्थियों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों की मांग थी कि उनकी दौड़ होमगार्ड के साथ नहीं करायी जाये और दौड़ का समय भी बढ़ाया जाये.
उन लोगों ने यहां तक कहा कि इस पद के लिए केवल लिखित परीक्षा व मेडिकल जांच के बाद ही नियुक्ति की जानी थी, लेकिन फिजिकल जांच भी करायी जा रही है. इस पर वहां पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने समझाया कि अगर ठीक ढंग से परीक्षा नहीं ली जा रही है, तो इसके लिए आप न्यायालय में अपील करें, वहां से जो निर्णय होगा, वह सभी को मान्य होगा, लेकिन इस परीक्षा को हंगामा कर बाधित न करें. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष गदाधर नाथ मिश्र ने बताया कि फिजिकल जांच की परीक्षा कल आयोजित की जायेगी.