बिक्रम/दानापुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विक्रम विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली में केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा. बिक्रम से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ के पक्ष लोगों से मतदान की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. चुनाव को देख वे सिर्फ जुमले बांटने में लगे हुए हैं. पहले और दूसरे चरण में जिस प्रकार लोगों ने अपने विवेक से काम लिया और भाजपा के झांसे में नहीं आये, वैसे ही आगे भी झांसे में नहीं आयें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि वे उनके दरबार में हाजिरी देने आये हैं.
उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि भाजपा द्वारा लोक सभा चुनाव से पहले किये गए वादों में से एक भी आज तक पूरा नहीं हुआ है. ना तो काला धन वापस आया, ना ही जनता को 15-20 लाख रुपये मिले. दाल के भाव भी आसमान छू रहे हैं और प्याज की कीमत भी बढ़ी हुई है. उन्होंने कहा कि गुजरात में पंचायत चुनाव नहीं हो पाया है और वे बार-बार बोलते हैं कि बिहार में जंगल राज है. बिहार में क़ानून का राज था और आगे भी रहेगा. दिल्ली में जो क्रूर घटना घटी, उसकी जिम्मेदार भाजपा, बिहार में जंगलराज के नाम से लोगों को बेवजह डरा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय अच्छे दिन लाने की बात कही थी, अच्छे दिन तो आये नहीं. विधानसभा चुनाव बचे चरणों में उनके झांसे में नहीं आना है और महागंठबंधन के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताना है. उधर, देर शाम दानापुर के बस पड़ाव पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सामाजिक न्याय के साथ राज्य का विकास करना चाहते हैं.
राज्य के सभी तबकों का विकास किया जायेगा. सबको विकास का लाभ मिल सके़ उन्होंने कहा कि दिल्ली में ढाई साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था व पुलिस प्रशासन केंद्र सरकार व गृह मंत्रालय के अधीन है़ आपकी नाक के नीचे अापराधिक घटना घट रही हैं, तो चुप्पी साधे हुए हैं. सीएम ने महागंठबंधन के प्रत्याशी राज किशोर यादव को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की़ मौके पर मंत्री राजीव रंजन सिंह, प्रो गुलाम गौस, राज किशोर यादव, रामपन्नी सिंह यादव, केडी यादव, सुभाष यादव, ओम प्रकाश यादव, संजय सिंह आदि ने भी संबोधित किया.