रिमझिम फुहारों संग भक्ति की बयारपॉपुलर रेसिडेंसी में माता की चौकी का आयोजनपटनाबारिश की रिमझिम फुहारों के साथ रविवार को बिहार प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) युवा महासभा द्वारा ‘माता की चौकी’ का आयोजन पोपुलर रेसिडेंसी राजेंद्र नगर में हुआ. संध्या छह बजे से बारिश की रिमझिम फुहार जैसे ही पड़ने लगी, माता के सभी श्रद्धालु आनंदित हो गये. इस दौरान महिलाएं और पुरुष व बच्चे जय माता दी लिखी हुई पट्टी सर में बांध रहे थे, तो कुछ लोग कंधे पर चुनरी लिये भक्ति के माहौल में खोये हुये थे. रिमझिम फुहार रुकने के बाद 6.30 बजे पंडित जी ने विधिवत पूजा शुरू की. सात बजे से आर्केस्ट्रा के भक्तिपूर्ण धुनों में श्रद्धालु झूम रहे थे. कलाकारों ने सबसे पहले गुरु वंदना और गणेश वंदना से ‘माता की चौकी’ की शुरुआत की. इसके बाद फूल बाबू पांडेय ने ‘हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली, ऊंचे डेरों वाली, बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे… गा कर लोगों को भक्ति रस में डुबो दिया. लोगों ने डांडिया का भरपूर आनंद लिया. इसके बाद पूनम सिन्हा ने चलो बुलावा आया है, मन लेके आया है मातारानी के भवन में… इसके साथ ‘राम जी की निकली सवारी…मैया यशोदा, ये तेरा कन्हैया, पनघट पे पकड़े है बैया…आदि अन्य भक्ति गीतों पर कार्यक्रम में आये जायसवाल समाज की महिलाओं एवं बच्चों ने माता की चौकी का आनंद लिया. कार्यक्रम में म्यूजिशियन अमित पांडेय (की-बोर्ड), ढोलक पर शफी आलम और पैड पर शैलेश कुमार ने भी गायकों के साथ बेहतर संगत देकर लोगों की खूब तालियां बटोरीं. माता की आरती के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई. उसके बाद फलाहार एवं महाप्रसाद का वितरण हुआ. कार्यक्रम में राजकुमार जायसवाल, मंजू जायसवाल, अनुसूइया जायसवाल के साथ अन्य लोग मौजूद थे.
रिमझिम फुहारों संग भक्ति की बयार
रिमझिम फुहारों संग भक्ति की बयारपॉपुलर रेसिडेंसी में माता की चौकी का आयोजनपटनाबारिश की रिमझिम फुहारों के साथ रविवार को बिहार प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) युवा महासभा द्वारा ‘माता की चौकी’ का आयोजन पोपुलर रेसिडेंसी राजेंद्र नगर में हुआ. संध्या छह बजे से बारिश की रिमझिम फुहार जैसे ही पड़ने लगी, माता के सभी श्रद्धालु आनंदित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement