Advertisement
पीयू के पीजी में हर जगह एक जैसी फीस
पटना : पटना विवि के पीजी (एमए, एमकाॅम व एमएससी) में अब हर जगह एक रेगुलेशन व ऑडिनेंस होगा. इसके अतिरिक्त फीस स्ट्रक्चर भी एक ही होगा. यूजीसी के निर्देश और विवि एडवाइजरी कमेटी की ओर से रिकमेंडेड रेगुलेशन व आॅर्डिनेंस को राजभवन के आदेश पर विवि के सभी काॅलेजों व विभागों को भेज दिया […]
पटना : पटना विवि के पीजी (एमए, एमकाॅम व एमएससी) में अब हर जगह एक रेगुलेशन व ऑडिनेंस होगा. इसके अतिरिक्त फीस स्ट्रक्चर भी एक ही होगा. यूजीसी के निर्देश और विवि एडवाइजरी कमेटी की ओर से रिकमेंडेड रेगुलेशन व आॅर्डिनेंस को राजभवन के आदेश पर विवि के सभी काॅलेजों व विभागों को भेज दिया गया है, जहां-जहां पीजी की पढ़ाई होती है.
अब पढ़ाई चाहे कॉलेज में हो या फिर विवि के अंतर्गत विभागों में, सभी जगहों पर एडमिशन ऑडिनेंस व एग्जामिनेशन ऑडिनेंस चलेगा. यूजीसी की ओर से देशभर के विवि में एक सिस्टम पीजी में लागू करने का उद्देश्य है. यही वजह है कि राजभवन ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी विवि को यह पत्र भेजा है, जिसमें सभी जगहों पर यूनिफाॅर्म सिस्टम करने को कहा गया है.
ग्रेडिंग व क्रेडिट सिस्टम बदलेंगे
कई विवि में अलग-अलग सिस्टम अर्थात रेगुलेशन व ऑडिनेंस में काफी अंतर था. यही नहीं, एक ही विवि के दो कॉलेजों या विभागों में अंतर थे. पटना विवि में भी कुछ काॅलेजों व विभागों में अंतर थे.
यह सिस्टम लागू हो जाने के बाद अब विवि के अंतर्गत चलनेवाले सभी कोर्स में एक ही प्रक्रिया चलेगी. इस प्रक्रिया के अंतर्गत जिस स्ट्रीम में आप पहले से स्नातक में पढ़ रहे थे, अब उसी स्ट्रीम या मिलते-जुलते स्ट्रीम से पीजी कर पायेंगे. एमए के लिए बीए होना आवश्यक होगा. एमएससी के लिए बीएससी होना आवश्यक है. एमकाॅम में बीकॉम या बीबीए-बीबीएम होना आवश्यक है.
इसी तरह से परीक्षा के नये प्रावधानों में ग्रेडिंग व क्रेडिट सिस्टम को लागू किया गया है. इस संबंध में वाणिज्य कॉलेज के प्राचार्य प्रो बीएन पांडे ने कहा कि यह सिस्टम को लागू करने कहा गया है. लेकिन, अब यह अगले सत्र से ही लागू किया जा सकता है. इस सत्र में तो नामांकन हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि कई सिस्टम तो पहले से ही वैसे चल रहे हैं, लेकिन कुछ बदलाव हैं, जो पहली बार होंगे, जैसे ग्रेडिंग व क्रेडिटसिस्टम आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement