13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं बोगस वोटिंग, तो कहीं बूथ कैप्चरिंग की शिकायतें

कई जगहों से स्लो वोटिंग की सूचना पटना : जदयू के प्रदेश कार्यालय स्थित कंट्रोल रूप में सरकार के मंत्री, पार्टी के प्रवक्ता व अन्य पदाधिकारी मॉनीटरिंग करते रहे. जदयू का वार सह कंट्रोल रूम सुबह साढ़े छह बजे से ही काम करने लगा था. कई विधानसभा क्षेत्र से जदयू को शिकायतें भी मिलीं. इवीएम […]

कई जगहों से स्लो वोटिंग की सूचना
पटना : जदयू के प्रदेश कार्यालय स्थित कंट्रोल रूप में सरकार के मंत्री, पार्टी के प्रवक्ता व अन्य पदाधिकारी मॉनीटरिंग करते रहे. जदयू का वार सह कंट्रोल रूम सुबह साढ़े छह बजे से ही काम करने लगा था. कई विधानसभा क्षेत्र से जदयू को शिकायतें भी मिलीं. इवीएम खराब, वोटिंग स्लो, कहीं बोगस वोटिंग तो कहीं बूथ कैप्चरिंग की शिकायतें मिली.
जदयू ने सभी शिकायतों की सूचना एक-एक कर चुनाव आयोग को भेज दी. जदयू को इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 87 में पीठासीन पदाधिकारी द्वारा हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करने की शिकायत भी मिली, जबकि कुर्था विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 89 व 94 में पीठासीन पदाधिकारी द्वारा बूथ कब्जा करने की शिकायत मिली. गोह और औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों से स्लो वोटिंग की शिकायत मिली.
करगहर के बूथ संख्या 287 में केंद्रीय बल ने बूथ कब्जा कर लिया और खुद वोटिंग कर दी. टेकारी विधानसभा के कई बूथों में कब्जा किये जाने की भी शिकायत जदयू कंट्रोल रूम को मिली. भाजपा समर्थकों द्वारा बूथ संख्या 4, 6, 93, 94, 129, 243 और 277 में बूथ कब्जा किये जाने की खबर आयी, जबकि बूथ संख्या 72 और 231 पर बोगस वोटिंग की शिकायत मिली, जिससे जदयू ने चुनाव आयोग को अवगत करा दिया.
घोषी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 65 से भी बोगस वोटिंग की शिकायत मिली. कोचस क्षेत्र में पांच-छह बूथों पर भी कैप्चर करने का प्रयास किया गया. एक विधानसभा क्षेत्र में इवीएम खराब होने की वजह से 10 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका था. इसके बाद जब इवीएम ठीक हुआ तो लोगों ने वोट देने इनकार कर दिया और दूसरे दिन वोटिंग कराने की मांग की.
जदयू वार रूम की मॉनीटरिंग करते रहे :-
जल संसाधन सह सूचना जनसंपर्क मंत्री विजय चौधरी, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह, विधान पार्षद संजय गांधी, प्रदेश महासचिव डा. नवीन आर्य, रवींद्र सिंह, पार्टी के नेता प्रमोद कुमार राजू, नरेंद्र कुमार, अनिल हेगड़े, बबलू जी, जितेंद्र समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
52 शिकायतें आयीं
पटना. लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान और प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कमुार पारस ने कहा है कि दूसरे चरण में लोजपा के तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. पार्टी तीनों सीट जीत रही है़
इस चरण में कहीं से भी मतदान में बिना व्यवधान और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने के लिए मतदाता को बधाई दी है. लोजपा प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने कहा कि पार्टी के वार रूम से पूरे मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही थी. वहं रालोसपा प्रवक्ता मनेाज लाल दास मनु ने कहा है कि इस चरण में रालोसपा सभी छह सीट पर चुनाव जीत रही है. वहीं एनडीए गंठबंधन कम से कम 25 सीट पर चुनाव जीतेगा. शांति पूर्वक चुनाव संपन्न हाेने के लिए मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि रालोसपा के वार रूम में कुल 52 शिकायत मिले.
मतदान से रोकने के लिए शिकायत मिलते ही चुनाव आयोग को इसकी सूचना दी गयी. उन्होंने बताया कि 45 जगहों पर मिले शिकायत की सूचना अायोग को देने के पांच से सात मिनट में सुरक्षा बल के जवान पहुंच गये. इसके साथ ही लोगों ने मतदान किया. मनु ने बताया कि सभी शिकायतें आेबरा विधानसभा क्षेत्र से मिली.
भाजपा का चुनाव सेल रहा सक्रिय
पटना. दूसरे चरण के मतदान के दिन भाजपा का चुनाव सेल पूरा सक्रिय रहा. वह उम्मीदवार, जिला व मंडल अध्यक्ष से संपर्क में रहा. सलेल के संयोजक प्रशांत वर्मा ने बताया कि आयोग के पास 48 शिकायत की गयी. इवीएम की खराबी, वोटरों को प्रभावित करने आदि को लेकर था.
किसी शिकायत में दम नहीं था : नायक
पटना. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने कहा कि दूसरे चरण का चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो गया. इस चरण के चुनाव के दौरान अनियमितता संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों से काफी शिकायतें मिली, पर किसी शिकायत में दम नहीं था.
मतदान के दौरान दो आइइडी मिलने के बारे में उन्होंने बताया कि रफीगंज में मिले कैन बम को डि्फ्यूज करने के दौरान पता चला कि उस कैन बम में बालू और आंटा भरा हुआ था. गया के मैगरा थाना क्षेत्र में दस किलो और 12 किलो का एक-एक आइइडी मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसे सीआरपीएफ के जवानों ने निष्क्रिय कर दिया.
जहानाबद के कई गांवों में पहल बार मतदान का मौका मिलने संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि विभाग को इसकी कोइ र्सूचना नहीं है. इसके बावजूद ऐसे वोटरों को निर्वाचन विभाग सुरक्षा मुहैया करायेगा.
जाति विशेष पर मतदान से वंचित करने की शिकायत
पटना. एक निजी चैनल द्वारा जहानाबाद जिले कई गांवों के वोटरों काे मतदान से वंचित रखने के आरोप के विरोध में निर्वाचन विभाग से शिकायत की गयी है़ शिकायत में कहा गया है कि चैनल ने जानबूझकर बताया है कि एक जाति विशेष ने जहानाबाद जिल के कई गांवों के पिछड़े समुदाय के लोगों को अब तक मतदान नहीं करने दिया है़शिकायतकर्ता प्रभाकर राय ने विभाग से उस चैनल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें