घोसी में मतदान बाद चर्चा जोरों परसंवाददाता, पटनाजहानाबाद के दूसरे सबसे चर्चित विधानसभा घोसी में मतदाताओं का अंदाज कुछ अलग दिखा. अर्द्ध-संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण यहां मतदान का समय शाम 4 बजे तक ही समय था. परंतु कई बूथ तीन बजे तक ही खाली हो गये थे. काको के पास सुखदेव विगहा मध्य विद्यालय में 42 नंबर बूथ था, जिसमें शाम तीन बजे तक 950 में 683 वोट ही पड़े थे. काको बाजार में लोगों ने मतदान में जितनी रुचि ली, उससे ज्यादा इसके बाद के गणित पर बात करने में ली. लोगों का हुजूम अपने-अपने तरीके से दोनों गठबंधनों को हराने या जीताने में लगा था. थोड़ा आगे बढ़ने पर वैना गांव मिला. यहां लोग इस बात से ज्यादा खफा दिखे कि एक चैनल ने उनके गांव की तस्वीर लगत तरीके से पेश की. ऊंची जाति के एक वर्ग पर यह आरोप लगाते हुए दिखाया गया कि उनके डर से मुक्त होकर पहली बार निम्न वर्ग के लोग मतदान कर रहे हैं. गांव के 85 वर्षीय वृद्ध राम सुमिरत शर्मा, राजलीला शर्मा (71 वर्ष) के अलावा विकास, सुमेश, चंदन, महेश, गजेन्द्र समेत कई युवाओं का कहना था कि इस गांव में दो बूथ है और दोनों अलग-अलग है. यह काफी सालों से ऐसा है. ऐसे में किसी तरह के हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं उठता है. यहां के नयी पीढ़ी के नेतृत्व पर ज्यादा भरोसा जताते हुए दिखे. वे बिहार में भी परिवर्तन की सरकार चाहते थे. गांव के अंतिम छोर पर मौजूद बड़े से मध्य स्कूल में दो बूथ 87 और 88 थे. शाम सवा तीन बजे तक 87 पर 742 में 348 और 88 पर 1178 में 684 लोग अपना मताधिकार प्रयोग कर चुके थे. किसी बूथ पर कोई लाइन नहीं थी. घोसी विधानसभा के अंतिम छोर पर मौजूद एक बड़े से तालाब में करीब सैकड़ों की संख्या में लोग एक साथ मछली मार रहे थे. बिंदा, मुनेश्वर समेत कई लोगों ने बताया कि मतदान के बाद थोड़ा आराम के साथ-साथ मस्ती करने के लिए मछली मार रहे हैं. यह उनके लिए एक शाम की दावत भी होगी, लेकिन यह दावत किसी जीत या हार की उम्मीद में नहीं होगी.
घोसी में मतदान बाद चर्चा जोरों पर
घोसी में मतदान बाद चर्चा जोरों परसंवाददाता, पटनाजहानाबाद के दूसरे सबसे चर्चित विधानसभा घोसी में मतदाताओं का अंदाज कुछ अलग दिखा. अर्द्ध-संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण यहां मतदान का समय शाम 4 बजे तक ही समय था. परंतु कई बूथ तीन बजे तक ही खाली हो गये थे. काको के पास सुखदेव विगहा मध्य विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement