Advertisement
पहले चरण में हार को देख तिलमिला गयी है भाजपा : संजय सिंह
टेकारी के जदयू प्रत्याशी पर हमले की हो जांच, दोषियों पर हो कार्रवाई पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में हार को देखते हुए भाजपा के नेता तिलमिला गये हैं. हार के इस विकराल रूप से भाजपा के सभी नेताओं का चेहरा सूख […]
टेकारी के जदयू प्रत्याशी पर हमले की हो जांच, दोषियों पर हो कार्रवाई
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में हार को देखते हुए भाजपा के नेता तिलमिला गये हैं. हार के इस विकराल रूप से भाजपा के सभी नेताओं का चेहरा सूख गया है.
जंगलराज की बात करने वाले भाजपा नेता सुशील मोदी बतायें कि टेकारी विधानसभा क्षेत्र में जदयू के उम्मीदवार अभय कुशवाहा के प्रचार अभियान पर हम के प्रत्याशी ने जिस तरह से हमला किया, क्या ये मंगल राज है? अभय कुशवाहा के प्रचार काफ़िले पर जिस तरह से हमला किया गया, प्रचार गाड़ियों को तोड़ा-फोड़ा गया है ये बताता है कि ये किससे प्रेरित है.
जदयू ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस घटना पर संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. भाजपा नेता सुशील मोदी बच्चों पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. यानी इनके बयान साबित करते हैं कि बिहार की राजनीति में ये इतने कमजोर हो गये हैं कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए कोई भी हथियार का प्रयोग कर सकते हैं.
ये तमाम बयान इस लिए दिए जा रहे हैं क्योंकि बिहार से भाजपा जड़े हिल चुकी है और ये अपनी भड़ास इसी तरह से निकालते हैं. संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी जिस गुजरात की तारीफ करते नही थकते थे, वहां के चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव कराने से इसलिए इंकार कर दिया कि यहां के लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं है.
अब सुशील मोदी बताए कि कहां है जंगलराज? जिसे वो मंगलराज कहते थे उसे गुजरात चुनाव आयोग ने जंगलराज करार दिया है. सुशील मोदी अब भाषा की हिंसा पर उतारू हो गये हैं.
सुशील मोदी बताएं कि पहले ये भाषायी मर्यादा किसने तोड़ी. मुजफ्फरपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ताक पर रख कर जिस तरह से डीएनए का मामला उठाया था, उससे पूरा बिहार आहत है.
सुशील मोदी स्पष्ट करें कि आखिर डीएनए वाली गाली जो नरेंद्र मोदी ने दी है उसके लिए माफी मांगेंगे क्या? जिस तरह अमित शाह ने भरी सभा में बिहार के नेताओं को अपनी बदजुबानी से अलंकृत किया, क्या उसके लिए सुशील मोदी माफी मांगेंगे? भाजपा का कभी आचरण ही नहीं रहा है कि वो सभ्य शैली में बात करें. जहां भी ये अपने को हारता हुआ देखते हैं वो इस तरह बदजुबानी और गाली गलौच पर उतारु हो जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement