पटना: पटना जंकशन के एसी वेटिंग रूम में भी यात्रियों को पसीने आते हैं. स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए वेटिंग रूम में दिखावे के लिए एसी लगा है. कहने को तो इसमें आठ एसी लगाये गये हैं, लेकिन उनमें एक को छोड़ सब बंद हैं.
10 पंखे लगे हैं, जिनमें तीन बंद रहते हैं और एक से हवा कम, आवाज अधिक निकलती है. हैरत की बात तो यह है कि उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय में एसी लगा ही नहीं है. यात्रियों को पंखे का सहारा लेना पड़ता है. गरमी से बचने के लिए यात्री वेटिंग रूम में बैठ कर ट्रेन का इंतजार करते हैं, लेकिन वहां भी उन्हें राहत नहीं मिलती. स्लीपर श्रेणी के पुरुष वेटिंग रूम में बाथरूम से दरुगध आती है.
टीवी बंद, बिजली का बोर्ड भी टूटा
एलसीडी टीवी भी शायद ही कभी चलता है. बोर्ड खराब रहने से टीवी में बिजली सप्लाइ नहीं होती है. कुछ स्विच खराब होने से यात्री मोबाइल चार्ज नहीं कर पाते हैं.