पटना : राजधानी की दो मुख्य सड़कों एक्जिबिशन रोड व स्टेशन रोड से बिजली तार का मकड़जाल हटाया जायेगा. इन सड़कों पर ओवरब्रिज निर्माण के चलते डिवाइडर पर लगे बिजली पोलों की शिफ्टिंग हो रही है.
सड़क किनारे ऊंचे पोल लगा कर उन पर कवर वायर चढ़ाये जा रहे हैं. इसके चलते शनिवार व रविवार को मौर्यालोक सब स्टेशन का पीजीआइ फीडर व जमाल रोड फीडर दो–दो घंटे बंद रहा.
पुल निर्माण निगम करा रहा काम: पोल शिफ्टिंग व नये पोल लगाने का काम पुल निर्माण निगम करा रहा है. पुल बनने में खुले तार से होनेवाली परेशानी को देखते हुए ही कवर वायर लगाये जा रहे हैं. उपभोक्ताओं को डीपी बॉक्स के माध्यम से कनेक्शन मिलेगा. पश्चिम में जीपीओ गोलंबर से गोरियाटोली और उत्तर में रामगुलाम चौक से चिरैयाटांड़ पुल तक यह स्थिति रहेगी.
आज भी बंद रहेगा पीजीआइ फीडर: मौर्यालोक सब स्टेशन से जुड़ा 11 केवी पीजीआइ फीडर सोमवार को भी सुबह आठ से दस बजे तक बंद रहेगा. पोल शिफ्टिंग के चलते बुद्ध मार्ग, स्टेशन रोड, महावीर मंदिर से जीपीओ गोलंबर, जीपीओ से भूमि विकास बैंक तक और आशियाना प्लाजा सहित आसपास बिजली गुल रहेगी.