17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल क्षति पर रिपोर्ट 24 तक

पटना: कृषि उत्पादन आयुक्त एके चौहान ने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों से फैलिन चक्रवाती हवा व वर्षा से हुई फसल क्षति की रिपोर्ट 24 अक्तूबर तक देने का निर्देश दिया. शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा में उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत या इससे अधिक फसल क्षति का सर्वेक्षण किसानवार कराया जायेगा. केंद्र सरकार […]

पटना: कृषि उत्पादन आयुक्त एके चौहान ने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों से फैलिन चक्रवाती हवा व वर्षा से हुई फसल क्षति की रिपोर्ट 24 अक्तूबर तक देने का निर्देश दिया.

शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा में उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत या इससे अधिक फसल क्षति का सर्वेक्षण किसानवार कराया जायेगा. केंद्र सरकार के प्रावधानों के अनुसार प्राकृतिक आपदा के कारण 50 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति होने पर कृषि इनपुट देने की व्यवस्था है.

प्रारंभिक आकलन के अनुसार जिला कृषि पदाधिकारियों ने कृषि उत्पादन आयुक्त को बताया कि लगभग सवा दो लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल क्षति हुई है. कृषि सचिव विवेक कुमार सिंह ने फसल क्षति का आकलन जमीनी स्तर पर किसान सलाहकारों, कृषि समन्वयकों के माध्यम से कराने का निर्देश दिया. बैठक में कृषि निदेशक एम सरवणन, उद्यान निदेशक अजय कुमार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें