होटल उड़ाने की धमकी आयी थी छपरा के मशरख से – पटना पुलिस पहुंची मशरख, छपरा पुलिस की मदद से कर रही छापेमारी – किसी को फंसाने की साजिश के तहत दिया गया घटना को अंजामसंवाददाता, पटना होटल सिटी सेंटर को बम से उड़ाने की धमकी छपरा के मशरख से आयी थी. जिस मोबाइल नंबर 8298043421 से होटल में बम लगाने और उड़ाने की धमकी दी गयी थी, वह सिम किसी छोटू नाम के व्यक्ति पर लिया गया है. पुलिस उसे खोजने में लगी है. बताया जाता है कि उस नंबर से कई अधिकारियों को भी इस तरह का फोन आया था. पुलिस पूरी डिटले निकालने में जुटी है. पुलिस इस बिंदु पर भी अनुसंधान कर रही है कि किसी को फंसाने की साजिश के तहत तो कोई इस तरह की हरकत नहीं कर रहा है. इन दिनों जितने भी मामले आये, उनमें यह निकल कर सामने आया कि किसी अपने काे फंसाने की नीयत से ही इस तरह का धमकी भरा कॉल या एसएमएस किया गया था. दूसरे के नाम से लिये गये सिम से इस तरह की हरकत कर पुलिस को परेशानी में डाला था. पुलिस हर बिंदु पर गहनता से छानबीन कर रही है. हालांकि सुरक्षा को लेकर सिटी सेंटर होटल में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा कॉल करनेवाले को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके लिए विशेष टीम गठित की गयी है. गौरतलब है कि होटल सिटी सेंटर के रिसेप्शन पर मंगलवार की दोपहर 12.03 बजे फोन आया था कि होटल में बम लगा दिया गया है. साथ यह कहा गया कि होटल जल्दी खाली कर दो, नहीं तो सब मारे जाओगे. फोन रिसेप्शन पर काम करने वाले रोहित ने रिसीव किया और फिर उसने तत्काल होटल मालिक को फोन किया और फिर पुलिस बुलायी गयी. पूरे तीन घंटे तक स्थानीय पुलिस, डाॅग स्कवायड की टीम, स्पेशल ब्रांच ने होटल की पार्किंग स्थल और सभी 108 कमरों की तलाशी ली. हालांकि होटल से कुछ भी बरामद नहीं किया गया. फ्लैश बैक राजस्थान के डीजीपी को गया था कॉल राजस्थान के डीजीपी को यह धमकी मिली थी कि वहां स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट कर जान-माल की क्षति पहुंचायी जायेगी. इस वारदात को याकूब व कसाब के फांसी देने के विरोध में किया जायेगा. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जहानाबाद जिला बल के सिपाही शाह उज्जैर को सिगोड़ी इलाके से पकड़ा था. उसने ही अपने बहनोई को फंसाने की नीयत से धमकी भरा कॉल किया था. उसने कई अन्य पुलिस अधिकारियों को भी इसी तरह का कॉल किया था. पटना जंकशन को उड़ाने की मिली धमकीपटना जंकशन को उड़ाने की धमकी दी गयी थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी थी और कार्रवाई करते हुए रक्सौल से निरंजन कुमार को पकड़ा. वह नरकटियागंज का रहनेवाला है. हालांकि पुलिस को उसने जानकारी दी थी कि यह सारी साजिश उसके भाई की है और उसी ने उसके नाम से सिम लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने निरंजन को जेल भेज दिया और उसके भाई से भी पूछताछ की. इस मामले में भी पुलिस काफी परेशान हुई थी. ससुर व साले को फंसाने की साजिशगर्दनीबाग स्थित शिवपुरी के युवक अमलेश कुमार ने ससुर व साले को फंसाने के लिए 190 लोगों से एसएमएस भेज कर लाखों की रंगदारी मांग ली. उसने पुलिस अधिकारी, अधिवक्ता समेत अन्य लोगों को एसएमएस भेजा था. इस संबंध में मालसलामी व बुद्धा कॉलोनी थानों में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने जब युवक को पकड़ा, तो सारी कहानी सामने आ गयी. यह भी पता चला कि किस तरह उसने पत्नी के माध्यम से ससुर के नाम का सिम हासिल किया था.
होटल उड़ाने की धमकी आयी थी छपरा के मशरख से
होटल उड़ाने की धमकी आयी थी छपरा के मशरख से – पटना पुलिस पहुंची मशरख, छपरा पुलिस की मदद से कर रही छापेमारी – किसी को फंसाने की साजिश के तहत दिया गया घटना को अंजामसंवाददाता, पटना होटल सिटी सेंटर को बम से उड़ाने की धमकी छपरा के मशरख से आयी थी. जिस मोबाइल नंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement