17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद देव करेंगे समस्याओं पर चर्चा

आनंद देव करेंगे समस्याओं पर चर्चामगध महिला कॉलेज में होगा चर्चा का आयोजनपटनामगध महिला कॉलेज में शनिवार को समाजिक मुद्दों एवं चुनाव प्रचार-प्रसार पर चर्चा का आयोजन किया जायेगा. इसमें काॅलेज की छात्राएं अपनी बात रखेंगी एवं सामाज में व्याप्त समस्याओं एवं उनके समाधान पर बात करेंगी. कार्यक्रम में ललित कला एकाडमी दिल्ली के पूर्व […]

आनंद देव करेंगे समस्याओं पर चर्चामगध महिला कॉलेज में होगा चर्चा का आयोजनपटनामगध महिला कॉलेज में शनिवार को समाजिक मुद्दों एवं चुनाव प्रचार-प्रसार पर चर्चा का आयोजन किया जायेगा. इसमें काॅलेज की छात्राएं अपनी बात रखेंगी एवं सामाज में व्याप्त समस्याओं एवं उनके समाधान पर बात करेंगी. कार्यक्रम में ललित कला एकाडमी दिल्ली के पूर्व चेयरमैन आनंद देव छात्राओं को संबोधित करेंगे. समाजिक मुद्दों को जानना, समझना और फिर उसका सामाधान निकालना हर किसी के वश की बात नहीं होती है. समाजिक मुद्दों पर स्टडी एवं रिसर्च करने के बाद उन सारी जरूरतों पर काम करने से किसी भी समस्या का निदान हो सकता है. आनंद देव का कहना है, समाज में आये दिन बहुत सारी घटनाएं घटती हैं. विचार-विमर्श करने से समस्या का निदान भी निकल जाता है. कई तरह के अनुभवों के बाद देखा गया है कि बिहार में तीन मुद्दों पर खास तौर पर ध्यान देने की जरूरत है. आनंद ने तीन विषयों की स्टडी की है. स्टडी करने के बाद आनंद देव लोगों को इन मुद्दों से जोड़ कर उनका बयान जानने की कोशिश करने में लगे हैं. इसमें युवाओं की अहम भूमिका है, क्योंकि कहीं-न-कहीं युवाओं से बदलाव आयेगा. इसी क्रम में मगध महिला कॉलेज की छात्राओं के बीच चर्चा आयोजित करवा रहे हैं. जिन विषयों पर चर्चा होनी हैं, उनमें शामिल हैं – 1़ राजनीति में महिलाओं का प्रतिनिधित्व, 2़ आरक्षण का शिक्षा पर प्रभाव, 3़ अमर्यादित बयानबाजी. मगध महिला कॉलेज की छात्राएं बड़ी बेसब्री से सभी मुद्दों पर अपने विचार प्रकट करने का इंतजार कर रही हैं. वही कुछ छात्राएं पेंटिंग एवं स्लोगन के जरिये अपनी राय व्यक्त कर रही हैं. बड़ी हस्तियों के साथ काम करने का अनुभवआनंद देव का कहना है, सामाज सेवी के रूप में काम करने के कारण काफी उम्दा हस्तियों के साथ भी काम करने का अनुभव प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि उन्होंने जय प्रकाश नारायण, इंडिरा गांधी आदि के साथ काफी अच्छा समय बिताया. इमरजेंसी के वक्त की चर्चा करते हुए उन्होंने अपना अनुभव बांटा. उन्होंने बताया कि निर्भया एवं अन्ना हजारे के साथ आंदोलन में भी उन्होंने क्या भूमिका निभायी. खुशी के साथ पुरानी बातों काे याद करते हुए आनंद ने बताया, काफी लंबे समय तक 1974-1990 तक ललित कला एकाडमी तक वाइस चेयरमेन के पद पर रहे. वहीं 1990- 1994 तक चेयरमेन का पद संभाला. स्लम के बच्चों को पढ़ायादिल्ली के कई स्लम के बच्चों को पढ़ाया. उनकी जरूरतों को पूरा किया. देव जी का कहना है कि वे बिहार में तीसरी बार आये हैं. बिहार के जाने-माने कॉलेजों में भ्रमण करके युवाओं से जुड़ना चाहते हैं.मुख्य उद्देश्यसमाज के लाेगों से बात चीत करके उनका विचार जानना. लोगों से मिल कर सवालों की सुची के जरिये उनकी बात को जानने की कोशिश करते है. ह्यूमन साइकॉलाजी का भी पता चलता है. वही उन्होंने बताया नेगिटीव एवं पॉजिटिव दोंनों बातें सामने आती है. सामाजिक मुद्दों पर लोग कितना ज्यादा जागरूक है इस बारे में पता लगना बेहद जरूरी है, साथ ही साथ सभी को जागरूक करना भी जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें