13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में लैपटॉप की हो चोरी, तो दें पूरी जानकारी, वरना मामला संदिग्ध

लैपटॉप की बढ़ती चोरी को गंभीरता से लिया रेल एसपी ने आवेदकों को भरना होगा फॉर्म, तभी मानी जायेगी घटना सही पटना : रेल में प्रतिदिन हो रही लैपटॉप की चोरी के मामलों के लगातार आने के बाद जीआरपी ने इसकी रोकथाम करने के लिए विशेष टीम का गठन करने के साथ ही एक आवेदन […]

लैपटॉप की बढ़ती चोरी को गंभीरता से लिया रेल एसपी ने
आवेदकों को भरना होगा फॉर्म, तभी मानी जायेगी घटना सही
पटना : रेल में प्रतिदिन हो रही लैपटॉप की चोरी के मामलों के लगातार आने के बाद जीआरपी ने इसकी रोकथाम करने के लिए विशेष टीम का गठन करने के साथ ही एक आवेदन फॉर्म भी बनाया है. अब अगर रेल के अंदर या प्लेटफॉर्म पर लैपटॉप की चोरी की घटना होती है, ताे उक्त व्यक्ति को वह आवेदन फॉर्म भरना होगा और उसमें लैपटॉप के मैक नंबर के साथ ही अन्य जरूरी जानकारी भी देनी होगी. जानकारी नहीं देने पर रेल पुलिस समझेगी कि लैपटॉप चोरी के मामले में कुछ राज है. यह ऑफिस में कुछ गबन या फिर इंश्योरेंस कंपनी में पैसों का घपला व वहां की जानकारी को गायब करने का प्रयास रेल पुलिस द्वारा माना जायेगा.
बुधवार को रेल एसपी पीएन मिश्रा की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई, जिसमें यह बात सामने आयी कि ट्रेन में लैपटॉप की चोरी की काफी घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके बाद रेल एसपी ने आवेदन फॉर्म बना कर उस पर मांगी गयी तमाम जानकारियों को पीड़ित द्वारा भरवाने का निर्देश दिया है.
नशाखुरानी गिरोह पर लगेगा अंकुश
दशहरा, दीपावली व छठ पूजा को लेकर दिल्ली, मुंबई व अन्य जगहों से बिहार आनेवाले लोगों की काफी संख्या होती है और इस समय नशाखुरानी गिरोह काफी सक्रिय रहते हैं. इस गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए रेल पुलिस की 12 विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें जीआरपी व आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान शामिल किये गये हैं.
इस टीम को दिल्ली, मुगलसराय आदि जगहों पर तैनात कर दिया गया है. यह टीम दिल्ली से खुलनेवाली ट्रेन से मुगलसराय तक आती है और मुगलसराय से दूसरी टीम लेकर पटना आती है. इसके बाद यह टीम फिर वापस लौट जाती है. यह व्यवस्था स्कॉर्ट के अलावा की गयी है.
जीआरपी में पीटीसी पास सिपाही ही मुंशी
जीआरपी थानों में अब पीटीसी पास सिपाही ही मुंशी बनेंगे. जिस सिपाही ने पीटीसी पास नहीं किया है, उन्हें मुंशी के पद से हटा दिया जायेगा. यह व्यवस्था जीआरपी में मुंशी राज को हटाने के तहत किया गया है. रेल एसपी पीएन मिश्रा ने छठ पूजा के बाद तमाम वैसे मुंशी को हटाने का निर्देश दिया है, जिन्होंने पीटीसी परीक्षा पास नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें