Advertisement
बड़े बकायेदारों की सूची बनाने में जुटा निगम
चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियाें को एक सप्ताह के भीतर डिमांड नोटिस भेज कर टैक्स वसूलने का निर्देश प्रभात रंजन पटना : नगर निगम कभी भी लक्ष्य के अनुरूप होल्डिंग टैक्स नहीं वसूल किया है. चालू वित्तीय वर्ष में निगम प्रशासन ने शत-प्रतिशत होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए कमर कस ली है. नगर आयुक्त जय […]
चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियाें को एक सप्ताह के भीतर डिमांड नोटिस भेज कर टैक्स वसूलने का निर्देश
प्रभात रंजन
पटना : नगर निगम कभी भी लक्ष्य के अनुरूप होल्डिंग टैक्स नहीं वसूल किया है. चालू वित्तीय वर्ष में निगम प्रशासन ने शत-प्रतिशत होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए कमर कस ली है.
नगर आयुक्त जय सिंह ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है कि बड़े बकायेदारों की सूची तैयार करें और इन बकायेदारों (सरकारी व गैरसरकारी भवन) को एक सप्ताह के भीतर डिमांड नोटिस भेज कर टैक्स वसूलने की प्रक्रिया शुरू करें. बांकीपुर अंचल ने ही सिर्फ बकायदारों की सूची निगम मुख्यालय को भेजी है, जिसमें करीब तीन करोड़ का बकाया है.
अब तक नहीं बनी है सूची : नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारियों से बड़े बकायेदारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. इस निर्देश के आलोक में सिर्फ बांकीपुर अंचल ने सरकारी व गैरसरकारी भवनों की सूची नगर आयुक्त को उपलब्ध करायी है. वहीं, नूतन राजधानी अंचल ने सिर्फ गैर सरकारी भवनों के मकान मालिकों की सूची तैयार की है, जिसमें राशि की गणना नहीं की गयी. इसके साथ ही सरकारी भवनों की सूची अब तक तैयार नहीं किया है. कंकड़बाग और पटना सिटी अंचल से बकायदारों की कोई सूची निगम मुख्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है.
प्रत्येक माह भरवाना है 25 हजार पीटीआर : वित्तीय वर्ष 2015-16 के खत्म होने में छह माह का समय है. इस छह माह के अवधि में 1.5 लाख मकान मालिकों से पीटीआर फॉर्म भरवाने के साथ-साथ टैक्स की राशि वसूल करनी है. इसको लेकर निगम क्षेत्र में प्रत्येक माह कम-से-कम 25 हजार मकान मालिकों से पीटीआर फॉर्म भरवाना है. इसके साथ ही टैक्स वसूली में लगाये गये एक-एक कर संग्राहकों की जिम्मेवारी व प्रतिदिन की लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है. कर संग्राहक अपनी जिम्मेवारी या लक्ष्य प्राप्ति में कोताही करते पकड़े जाते हैं, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.
वसूलनी है 70 करोड़ राशि
नगर निगम क्षेत्र में दो लाख आठ हजार मकान होल्डिंग टैक्स की दायरे में है. इन मकानों से निगम प्रशासन ने 70 करोड़ रुपये टैक्स वसूली के लक्ष्य निर्धारित किये हैं. चालू वित्तीय वर्ष के छह माह बीत जाने के बाद सिर्फ 25 प्रतिशत मकान मालिकों ने ही प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न (पीटीआर) भर कर टैक्स की राशि जमा किया है.
अब भी करीब 1.5 लाख मकान मालिकों ने पीटीआर नहीं भरा है. इन मकान मालिकों से पीटीआर भरवाने व टैक्स की राशि जमा करवाने के लिए निगम प्रशासन अगले छह माह तक विशेष अभियान चलायेगा. इस अभियान में कर संग्राहकों को भी लगाया गया है, ताकि लक्ष्य के अनुरूप होल्डिंग टैक्स की वसूली की जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement