Advertisement
लालू-मोदी का मामला आयोग को भेजा गया
पटना : निर्वाचन विभाग ने लालू प्रसाद और सुशील कुमार मोदी पर दर्ज एफआइआर से संबंधित पूरी जानकारी चुनाव आयोग को भेज दिया है़ अब इन मामलों में चुनाव आयोग निर्णय लेगा़ मामला हाइ प्रोफाइल होने के कारण निर्वाचन विभाग ने चुनाव आयोग से ही कार्रवाई के लिए सलाह मांगा है़ निर्वाचन विभाग से मिली […]
पटना : निर्वाचन विभाग ने लालू प्रसाद और सुशील कुमार मोदी पर दर्ज एफआइआर से संबंधित पूरी जानकारी चुनाव आयोग को भेज दिया है़ अब इन मामलों में चुनाव आयोग निर्णय लेगा़ मामला हाइ प्रोफाइल होने के कारण निर्वाचन विभाग ने चुनाव आयोग से ही कार्रवाई के लिए सलाह मांगा है़
निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आयोग में लालू प्रसाद के राघोपुर में दिये गये भाषण की जांच की जा रही है़ निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता और अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने स्वीकार किया है कि लालू प्रसाद और सुशील कुमार मोदी के मामले को चुनाव आयोग को भेज दिया गया है़
आयोग द्वारा दिये निर्देश का पालन किया जायेगा़ उन्होंने बताया कि सुशील कुमार मोदी पर भभुआ में दर्ज एफआइआर को भाजपा ने गलत बताया है़
इसके लिए भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है़ इसलिए विभाग ने कैमूर डीएम को दर्ज एफआइआर से संबंधित प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है़ प्रतिवेदन मिलने के बाद विभाग जांच कर उचित निर्णय लेगी़ विदित हो कि वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में लालू प्रसाद पर चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान एक जाति विशेष को एक होने की बात करने का आरोप है़
वहीं सुशील कुमार मोदी पर सभा में वोट के लिए कलर टीवी बांटने, धोती-साड़ी के लिए पैसा देने और 50 हजार छात्रों को लैपटॉप देने की लालच देने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement