बेऊर के गंगा विहार कॉलोनी में एक साल पूर्व इस सीरियल की शूटिंग करने का दावा करनेवाली कंपनी की मालकिन जेबा साजिद और निदेशक सुहैल जैदी ने अपनी टीम के लिए हारून नगर के समीप तृप्ति भोजनालय से मंगाया करते थे खाने का पैकेट. इसके एवज में होटल संचालक के पास एक लाख का बकाया गिरा कर एक साल से दे रहे थे दिलासा. एक लाख 22 हजार के पेमेंट का चेक हो गया बाउंस, तो थक- हार कर होटल संचालक ने मामला दर्ज करा दिया.
खगौल निवासी होटल संचालक विवेक रंजन ने बताया की एक साल पूर्व प्रसारित होनेवाले टीवी सीरियल बस एक चांद मेरा भी की पटना में शूटिंग कर रही एक कंपनी उनके संपर्क में आया. जेबा साजिद और टीवी सीरियल में बतौर निदेशक सुहैल जैदी बेऊर थाना के गंगा िवहार कॉलोनी में किराये पर टीवी सीरियल की शूटिंग करने की बात कही. शूटिंग टीम के सदस्यों के लिए उनके भोजनालय से खाने का ऑर्डर मिला. ऑर्डर पर रोजाना उनके भोजनालय से खाने का पैकेट भेजा जाता रहा. इस दौरान एक दिन एक लाख 22 हजार का बकाया मांगने पहुंचा, तो पता चला की पूरी टीम मकान खाली कर मुंबई लौट गयी है. इसके बाद विवेव रंजन ने मुंबई निवासी जेबा साजिद और टीवी सीरियल के डायरेक्टर सुहैल जैदी को कॉल कर अपने बकाया रुपये की मांग की. विवेक ने बताया की दोनों पिछले साल भर से उसे बकाया रकम लौटाने के लिए टहलावा दे रहे हैं.