12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम बढ़ायेंगे मतदान प्रतिशत : प्रत्यय अमृत

पटना जिले में शहरी मतदाताओं को हम जगाएंगे और जिला प्रशासन ने जितना बेहतर जागरूकता कार्यक्रम बनाया है उससे मुझे विश्वास है कि ऐसा संभव होगा. हम सत्तर प्रतिशत मतदान प्रतिशत ले जाएंगे. वह दिन कब आयेगा जब हमें बूथ पर जाना न पड़े : शालीन डीआइजी शालीन ने कहा कि हम उस दिन का […]

पटना जिले में शहरी मतदाताओं को हम जगाएंगे और जिला प्रशासन ने जितना बेहतर जागरूकता कार्यक्रम बनाया है उससे मुझे विश्वास है कि ऐसा संभव होगा. हम सत्तर प्रतिशत मतदान प्रतिशत ले जाएंगे.

वह दिन कब आयेगा जब हमें बूथ पर जाना न पड़े : शालीन
डीआइजी शालीन ने कहा कि हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं,जब पुलिस को किसी भी बूथ पर जाना नहीं पड़े. हमारा समाज भी जल्द बदलेगा और वह दिन भी आयेगा, जब एक भी पुलिसकर्मी के बगैर चुनाव संपन्न होंगे. लोग आयेंगे लाइन में लगेंगे और वोट देकर घर जाएंगे.
इसका भरोसा दिलाते हैं कि आपको कोई भी परेशान नहीं कर सकता है. एसएसपी विकास वैभव ने कहा कि हम बेहतर व्यवस्स्था के लिए कृतसंकल्पित हैं. हमें सूचना दें, तुरंत कार्रवाई होगी.
पटना : राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा है कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए निर्बाध बिजली आपूर्त्ति जरूरी है़ यहां बिजली में सुधार की जरूरत है़ वर्तमान में विद्युत उत्पादन संतोषप्रद नहीं है़
इस दिशा में हमें मीलों का सफर अभी तय करना है़ विद्युत उत्पादन के साथ-साथ इसके संचरण व वितरण की व्यवस्स्था को भी सुदृढ़ करना होगा़
वे शनिवार को बीआइए के 71वें वार्षिक समारोह में बोल रहे थे़ राज्यपाल ने कहा कि औद्योगिक निवेश के लिए विधि-व्यवस्था बहाल रखना भी नितांत आवश्यक है़ बिहार के औद्योगिक विकास के लिए सड़क निर्माण के साथ-साथ एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, डेडीकेटेड सी-पॉर्ट, इनलैंड कंटेनर डिपोर्ट की व्यवस्था जरूरी है़
उन्होंने कहा कि राज्य की बड़ी राशि रोगियों के इलाज के क्रम में दूसरे राज्य में जा रही है़ स्वास्थ्य क्षेत्र में पर्याप्त निवेश हों, तो यह राशि बाहर जाने से रूकेगी़ राज्य में जनसंख्या का घनत्व देश के औसत घनत्व से लगभग तीन गुणा ज्यादा है़ हम अपनी मानव संपदा का भी सकारात्मक उपयोग कर सकते हैं.
बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा : अरुण : बीआइए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि बिहार को स्पेशल इंवेस्टमेंट की जरूरत है़ पांच साल तक लगातार एक लाख करोड़ का निवेश होगा, तभी बिहार राष्ट्रीय औसत के बराबर पहुंचेगा़ बिहार अत्यंत पिछड़ा राज्य है़ इसके लिए विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना आवश्यक है़
बीआइए के नये अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि बिहार में वित्त की उपलब्धता बड़ी समस्या है़ राज्य में साख जमा अनुपात में थोड़ा सुधार हुआ है़ ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए,
जिसमें एमएसएमइ सेक्टर को बैंक से उधार लेने में समस्या न हो़
पांच उद्यमियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित : विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने पर पांच उद्यमियों को राज्यपाल ने सम्मानित किया़
इसमें जीएम खरे, प्रमोद शर्मा, केके गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता व केपी झुनझुनवाला शामिल है.इसके पूर्व इन्क्यूबेशन सेंटर व कंप्यूटर सेंटर का भी उद्घाटन किया गया़
मौके पर उद्योग विभाग के प्रधान सचिव त्रिपुरारी शरण, निशिथ जायसवाल, संजय गोयनका, जीपी सिंह, डीके सिंह, मनीष तिवारी आदि मौजूद थे़
धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री सुबोध कुमार ने दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें