18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाड़ी का शीशा तोड़ 4.46 लाख लूटे

पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर के पास बदमाशों ने सिगरेट कंपनी की एजेंसी के प्रतिनिधि से चार लाख 46 हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में प्राथमिकी एजेंसी के सेल्समैन विजय सिंह ने दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में वैशाली के गंगा ब्रिज निवासी विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि छोटी […]

पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर के पास बदमाशों ने सिगरेट कंपनी की एजेंसी के प्रतिनिधि से चार लाख 46 हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में प्राथमिकी एजेंसी के सेल्समैन विजय सिंह ने दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में वैशाली के गंगा ब्रिज निवासी विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि छोटी पहाड़ी स्थित ऑफिस से बंद पियागो गाड़ी में सिगरेट लेकर प्रत्येक शनिवार व बुधवार को आता था़ बीते बुधवार को भी सिगरेटवाला गाड़ी लेकर आया.
यहां तगादा करनेवाला माल देने के बाद शाम को लगभग सात बजे जब वापस लौट रहा था, तभी चौकशिकारपुर नाला पर कन्या मंदिर के समीप दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने पियोगो को रोका और चालक की खिड़की का शीशा फोड़ रुपयों से भरा झोला मांगने लगा़ बदमाशों ने धमकी दी कि अगर झोला नहीं दिया, तो गोली मार देंगे.
झोला में चार लाख 46 हजार रुपये की राशि के साथ बिल बुक व कैल्कुलेटर समेत अन्य सामान थे, जिन्हें बदमाशों ने छीन लिया. इसके बाद फरार हो गये. हालांकि, लूट की घटना के बाद कर्मचारी व चालक वाहन लेकर छोटी पहाड़ी स्थित ऑफिस पहुंचा़ इसके बाद वहां से लगभग दो घंटे बाद थाना पहुंच कर पुलिस को सूचना दी.
सिटी एसपी ने की जांच :कंपनी के प्रतिनिधि के साथ लूटपाट की घटना के बाद गुरुवार को नगर पुलिस अधीक्षक सायली धूरत सबला ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.
थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी. बदमाशों द्वारा गाड़ी के तोड़े गये शीशे का अंश सड़क पर नहीं मिले.इतना ही नहीं जिस समय घटना घटी चौकशिकारपुर नाला पर पुलिसकर्मी तैनात थे़ कर्मचारियों ने उन्हें किसी तरह की सूचना नहीं दी और न ही शोर मचाया़ सीधे कार्यालय चले गये. इसके बाद आकर सूचना दे रहे हैं. मामला संदिग्ध है़ प्राथमिक दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें