Advertisement
वाहन जांच : दो कारों से 22 लाख कैश बरामद
पटना : पटना पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान जारी है. गुरुवार को चेकिंग के दौरान कारगिल चौक पर इंडिका कार से पुलिस ने 18 लाख रुपये के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया. इनमें दो लोग बुद्धा टोयटा जेसीबी कंपनी के कर्मचारी हैं और एक गाड़ी चालक. पैसे दो बैग में मिले हैं. एक […]
पटना : पटना पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान जारी है. गुरुवार को चेकिंग के दौरान कारगिल चौक पर इंडिका कार से पुलिस ने 18 लाख रुपये के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया. इनमें दो लोग बुद्धा टोयटा जेसीबी कंपनी के कर्मचारी हैं और एक गाड़ी चालक. पैसे दो बैग में मिले हैं. एक बैग में 13 लाख तथा दूसरे में 5 लाख रुपये थे. पकड़े गये लोगों ने बताया कि वह पैसा अंटाघाट एसबीआइ में जमा करने आये थे. मामले की जांच की जा रही है.
जेसीबी कंपनी का दीदारगंज में शो रूम है. वहां से 18 लाख रुपये लेकर कर्मचारी सतीश व विवेक बैंक आ रहे थे. इस दौरान कारगिल चाैक पर उन्हें इंडिका कार के साथ पकड़ा गया. पुलिस ने तीनों को गांधी मैदान थाने लाया और पूछताछ कर रही है. इसकी जानकारी आयकर पदाधिकारियों को दी गयी है. आयकर की टीम मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि कागज दिखाने पर पैसा छोड़ दिया जायेगा. इसके अलावा जक्कनपुर पुलिस ने गुरुवार की शाम चार बजे भिखारी ठाकुर पुल के पास से कार से चार लाख रुपये बरामद किया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
होटलों में रकम को जांचेगा स्कैनर
पटना. पटना के होटलों में बिहार विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल होनेवाली अवैध संपत्ति रखे जाने की आशंका की जांच अब जिला प्रशासन करेगा. प्रशासन सभी होटलों को बैग स्कैनर मशीन लगाने के लिए कहा है, ताकि एक-एक बैग पर पूरी निगाह रखी जा सके.
इसकी मॉनीटरिंग जिला निर्वाचन कार्यालय करेगा. चुनाव में अवैध राशि के इस्तेमाल की आशंका के मद्देनजर प्रशासन यह पहल दो दिनों के भीतर शुरू करने जा रही है. प्रशासन को यह भी सूचना मिली है कि राजधानी जिला होने के कारण यहां से पूरे राज्य में भारी भरकम रकम की सप्लाइ की आशंका है, जो आगे भी जारी रह सकती है. होटलों की कड़ी निगरानी के साथ-साथ बैग स्कैनर लगाने का फैसला किया गया है.
डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ प्रतिमा ने बताया कि हैवी ट्रांजक्शन को लेकर बैंकों को पहले ही जानकारी देने के लिए कहा गया है. अब होटलों मालिकों के साथ बैठक कर उन्हें बैग स्कैनर लगाने और हर सूचना देने का निर्देश दिया जायेगा. अब तक वाहनों की जांच में प्रशासन 1.5 करोड़ रुपये जब्त कर चुका है. अब तक कोई भी ऐसी रकम नहीं मिली, जिसका प्रमाण नहीं जमा किया गया.
मालूम हो कि आचार संहिता के दौरान 50 हजार से ज्यादा की रकम बगैर प्रमाण के ले जाने पर प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement