Advertisement
फ्लैग मार्च से फैली अफवाह, थाने को घेरा
पटना सिटी : अनुमंडल प्रशासन की ओर से बुधवार को जब सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह रोड में फ्लैग मार्च कराया जा रहा था. इसी बीच सड़कों पर पशुओं को बांध दुकानदारी करनेवालों में यह अफवाह फैल गयी कि पुलिस पशुओं को जब्त करने व दुकानदारों पर कार्रवाई करने आ रही है. इस बात से […]
पटना सिटी : अनुमंडल प्रशासन की ओर से बुधवार को जब सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह रोड में फ्लैग मार्च कराया जा रहा था. इसी बीच सड़कों पर पशुओं को बांध दुकानदारी करनेवालों में यह अफवाह फैल गयी कि पुलिस पशुओं को जब्त करने व दुकानदारों पर कार्रवाई करने आ रही है.
इस बात से आक्रोशित लोगों का हुजूम सुल्तानगंज थाना पहुंच गया और थाना पर प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शन व सड़क जाम की सूचना पर फ्लैग मार्च में शामिल थानाध्यक्ष शालीग्राम कुमार थाना पहुंचे और लोगों को समझाने की चेष्टा की, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे़ इसके बाद सूचना पाकर मौके पर डीएसपी हरि मोहन शुक्ला, एसडीओ अनिल राय व दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया कि वे अफवाह पर ध्यान नहीं दें. शांतिपूर्वक पर्व मनाएं.
प्रशासन किसी तरह की कार्रवाई करने नहीं आयी है. इसके बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया. एसडीओ ने बताया कि बकरीद के दरम्यान विधि -व्यवस्था बनाये रखने के लिए शांति समिति के सदस्यों से भी सहयोग देने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement