पटना: विश्व स्तन कैंसर दिवस पर 17 से 31 अक्तूबर तक आइजीआइएमएस में स्तन कैंसर जांच के लिए पैकेज सिस्टम रहेगा. इसमें ऐसे सभी महिलाएं आ सकती हैं, जिनकी उम्र 35 से अधिक हो या उन्हें किसी तरह की परेशानी हो.
संस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य यह है कि महिलाएं इस बीमारी के प्रति जागरूक हों. पैकेज सिस्टम सिर्फ ऐसी महिलाओं के लिए नहीं है, जिन्हें पहले से स्तन कैंसर है. इसका लाभ सभी महिलाएं उठा सकती हैं. डॉ कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम की जानकारी गांवों तक पहुंचे, इसके लिए सभी सिविल सजर्नों को पत्र भेजा गया है.
पैकेज से लाभ
स्त्री कैंसर रोग विशेषज्ञों से जांच
मुफ्त रजिस्ट्रेशन
मेमोग्राफी व अल्ट्रासाउंड
गांठ होने पर एफएनएसी व अन्य जांच
कैंसर विभाग के ओपीडी में डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन
सामान्य मरीजों के लिए फीस : 400 रुपये
बीपीएल कार्डधारियों के लिए 200 रुपये (पहचान पत्र जरूरी)
रजिस्ट्रेशन का समय : सुबह साढ़े आठ से डेढ़ बजे दोपहर तक