Advertisement
रघुवंश बाबू आएं तो उनके नेतृत्व में काम करने को तैयार: पप्पू
पासवान के दामाद भी पप्पू के पाले में ! पटना : जनता दल यू के विधायक दाउद अली ने मंगलवार को नीतीश कुमार से नाता तोड़ते हुए जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक (जाप लो) में शामिल हो गये. जाप लो के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उनका स्वागत किया. यादव ने कहा […]
पासवान के दामाद भी पप्पू के पाले में !
पटना : जनता दल यू के विधायक दाउद अली ने मंगलवार को नीतीश कुमार से नाता तोड़ते हुए जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक (जाप लो) में शामिल हो गये. जाप लो के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उनका स्वागत किया. यादव ने कहा कि राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह तीसरे मोरचे में आते हैं तो वह उनके नेतृत्व में काम करने को तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद व नीतीश कुमार द्वारा अपमानित लोग तीसरा मोरचा को मजबूत करने के लिए जन अधिकार पार्टी (लो) में शामिल हो रहे हैं. रघुवंश बाबू ने आरोप लगाया है कि राजद में टिकट वितरण में पैसों का खुला लेन–देन हो रहा है. राजद का नया पौध पैसों का खेल खेल रहा है और यह सब कुछ नियोजित तरीके से हो रहा है.
चुनाव आयोग से मांग की कि पार्टियों के दफ्तरों के आसपास भी निगरानी की जानी चाहिए. आयकर विभाग को भी निगाह रखनी चाहिए. महागंठबंधन में मुसलमानों को पर्याप्त सीटें नहीं दी गयी. लालू व नीतीश मुसलमानों को गुलाम बनाना चाहते हैं.
उनकी पार्टी महागंठबंधन के अपमानित व उपेक्षित नेताओं को सम्मान दे रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement