Advertisement
अपना सच बरदाश्त नहीं कर पाते हैं नीतीश : नंदकिशोर
पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार की पुरानी आदत है कि वो सच बर्दाश्त नहीं कर पाते. कोई भी अगर उनकी राजनीतिक अवसरवादिता का सच सामने लाता है तो वो उसका दुश्मन बन जाता है. हाल तक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव उनके तथाकथित […]
पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार की पुरानी आदत है कि वो सच बर्दाश्त नहीं कर पाते. कोई भी अगर उनकी राजनीतिक अवसरवादिता का सच सामने लाता है तो वो उसका दुश्मन बन जाता है. हाल तक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव उनके तथाकथित जनता परिवार के मुखिया हुआ करते थे, सारा फैसला उन्हीं पर छोड़ रखा था और अब उन्हीं के खिलाफ आग उगल रहे हैं.
अब नीतीश कुमार अगर सपा अध्यक्ष को यूनिवर्सिटी अफ सेक्यूलरिज्म का वाइस चांसलर बताकर तंज कस रहे हैं तो उन्हें ये भी बताना चाहिए कि यादव ने आखिर क्या गलत कहा था. सपा प्रमुख ने तो सच्चाई ही तो सामने लाई थी, इस पर उन्हें इतना गुस्सा क्यों आ रहा है. नीतीश कुमार ने कांग्रेस के बारे में कहा था कि इस पार्टी ने आंख खुलते ही धोखा दिया.
उन्होंने राजद प्रमुख के बारे में 1992 में ही कहा था कि अब साथ चल पाना मुश्किल है, अलग होकर ही राजनीति करना उचित समझता हूं.
2005 और 2010 का विधानसभा चुनाव और 2014 का लोकसभा चुनाव भी राजद के कुशासन के खिलाफ लड़ा था. अब क्या हो गया. अब कांग्रेस के साथ गठबंधन होते ही कांग्रेस की अच्छाई ने आंखें खोल दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement