Advertisement
हॉस्टल में घुस छात्राओं से छेड़छाड़
पटना : वीमेंस कॉलेज के बाद अब राजकीय महिला पॉलिटेक्निक , फुलवारीशरीफ की छात्राओं ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. छेड़खानी की घटनाओं से आक्रोशित दर्जनों छात्राओं ने सोमवार की सुबह फुलवारीशरीफ से जगदेव पथ जानेवाली सड़क को जाम कर जम कर हंगामा किया. करीब एक घंटे तक जाम के बाद पुलिस के अाश्वासन पर […]
पटना : वीमेंस कॉलेज के बाद अब राजकीय महिला पॉलिटेक्निक , फुलवारीशरीफ की छात्राओं ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. छेड़खानी की घटनाओं से आक्रोशित दर्जनों छात्राओं ने सोमवार की सुबह फुलवारीशरीफ से जगदेव पथ जानेवाली सड़क को जाम कर जम कर हंगामा किया.
करीब एक घंटे तक जाम के बाद पुलिस के अाश्वासन पर छात्राएं शांत हुईं और जाम को हटाया. छात्राओं का आरोप है कि छेड़खानी की शिकायत करने पर प्राचार्य ने कार्रवाई करने के बजाय उनके साथ अभद्र व्यवहार किया.
रात में हॉस्टल में घुस कर किया छेड़छाड़
हंगामा कर रही छात्राओं ने बताया कि शनिवार की रात दो युवक कॉलेज के अंदर मदर टेरेसा छात्रावास में घुस गये और दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की .
शोर मचाने के बाद जमा हो रही अन्य छात्राओं को देख मनचले युवक फरार हो गये. इससे पहले भी कई बार मनचले युवक कैंपस में घुसे, लेकिन कॉलेज प्रबंधन सुरक्षा के लिए कुछ नहीं कर रहा है. छात्राएं कॉलेज में महिला वार्डेन की मांग भी बहुत पहले से कर रही है. इसके बाद भी प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है.
हॉस्टल से सटा सुनसान रास्ता
दरअसल, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की दक्षिण साइड की बाउंड्री एक पतली-सी गली से सटी हुई, जो अंधेरे में क्या, दिन में भी सुनसान रहता है. यहां पर काफी झाड़ियां भी उग आयी हैं.
इसका फायदा उठा कर मनचले युवक अक्सर कॉलेज के अंदर घुस जाते हैं और छात्राओं से छेड़छाड़ कर भाग जाते हैं. प्राचार्या छात्राओं की मदद करने के बजाय अनाप-शनाप बोलती हैं. इससे छात्राएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. वे िकसी अनहोनी के डर से डरी-सहमी रहती हैं. इसके कारण उनकी पढ़ाई और प्रशिक्षण बाधित होती है.
नहीं है कोई महिला वार्डेन
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में बिजली-पानीकी बदतर स्थिति है. इसके गेट पर ही गार्ड की तैनाती है. इसके अलावा अंदर कैंपस में और छात्रावास में छात्राएं भगवान भरोसे रहती हैं.
करीब डेढ़ सौ से अधिक छात्राएं कॉलेज की मदर टेरेसा छात्रावास में रहती हैं. इसके बावजूद महिला पॉलिटेक्निक में एक भी महिला वार्डेन की तैनाती नहीं है.
कॉलेज कैंपस के बाहर बराबर असामाजिक लड़कों का जमावड़ा बना रहता है. कुछ छात्राओं ने बताया कि जब प्राचार्या से इसकी शिकायत की गयी, तो हंगामा नहीं करने की धमकी देने लगी. इसके बाद छात्राएं और उग्र हो गयीं और प्राचार्या के खिलाफ जम कर नारेबाजी करने लगी.
सीसीटीवी लगाने की मांग
डीएसपी सचिवालय ने बताया कि राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने सुरक्षा व अन्य समस्याओं को लेकर हंगामा किया था, जिन्हें पुलिस ने समझा-बुझा कर शांत कराया.
थानेदार एयरपोर्ट गुलाम सरवर ने बताया कि रात में बदमाश छात्रावास में घूस गयेथे. बराबर ऐसी स्थिति होने से छात्राएं डरी-सहमी रहती हैं. कॉलेज प्रबंधन सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है. राजकीय महिला पोलिटेक्निक कैंपस में जंगल झाड़ भी अधिक है.
सीसीटीवी कैमरा लगाने और दो महिला वार्डेन की तैनाती कराने के लिए प्राचार्या अनामिका गुप्ता को कहा गया है, ताकि छात्राएं असुरक्षित महसूस न करें. अन्य कदम भी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement