Advertisement
हत्या के आरोप में पति हाजत में बंद, पत्नी जिंदा
मनेर : मगंलवार को मनेर थाना के परिसर में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब मृतक महिला जिंदा पहुंच गयी. उसे देख लोग आश्चर्य में पड़ गये कि पत्नी की हत्या के आरोप में पति हाजत में बंद है और पत्नी जिंदा है. जानकारी के अनुसार हल्दीछपरा, सातअना निवासी नरदेव राय की पुत्री […]
मनेर : मगंलवार को मनेर थाना के परिसर में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब मृतक महिला जिंदा पहुंच गयी. उसे देख लोग आश्चर्य में पड़ गये कि पत्नी की हत्या के आरोप में पति हाजत में बंद है और पत्नी जिंदा है.
जानकारी के अनुसार हल्दीछपरा, सातअना निवासी नरदेव राय की पुत्री मुन्नी देवी की शादी पांच साल पहले सुअरमरवां के हरेराम राय के साथ हुई थी. जहां बीते सोमवार को मुन्नी व उसके पति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.
पति से झगड़ा के बाद बहनोई के घर चली गयी थी : झगड़ा के बाद गुस्से में पत्नी ससुराल छोड़ कर अपने बहनोई के घर चली गयी. इस बात के जानकारी होने के बाद भी उसके मायकेवालों ने मनेर थाना में शिकायत कर आरोप लगाया कि उनके दामाद हरेराम अपने घरवालो के साथ मिल कर उनकी बेटी मुन्नी की हत्या कर दी है़
हत्या के बाद पति व ससुरालवालों उसके शव को गायब कर दिया. इसके बाद मनेर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बगैर जांच किये हरेराम को गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया. पुलिस के सामने हरेराम गिड़गिड़ता रहा, लेकिन पुलिस ने उसकी एक ना सुनी. मंगलवार की देर शाम उसकी पत्नी मुन्नी मनेर थाना पहुंची.
पत्नी को जिंदा देख कर लोग आश्चर्य करने लगे. महिला के बयान के बाद पति को पुलिस ने छोड़ दिया. मनेर पुलिस ने बताया कि हाजत में बंद करने के मामले की जांच की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement