Advertisement
शिकारी की भूमिका में है भाजपा नेता: संजय सिंह
पटना : जदयू मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता शिकारी की भूमिका में है़ शिकारी आएगा , दाना डालेगा … उसी शिकारी की भूमिका में बीजेपी के नेता आ गए है़ पीएम नरेंद्र मोदी उसके बड़े शिकारी है़ बिहार में नरेंद्र मोदी झुठ का इतना दाना डाल रहे है़ […]
पटना : जदयू मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता शिकारी की भूमिका में है़ शिकारी आएगा , दाना डालेगा … उसी शिकारी की भूमिका में बीजेपी के नेता आ गए है़ पीएम नरेंद्र मोदी उसके बड़े शिकारी है़ बिहार में नरेंद्र मोदी झुठ का इतना दाना डाल रहे है़ कि कोई भी दिग्भ्रमित हो जायेगा़ लेकिन बिहार की जागरुक जनता जानती है कि भाजपा सिर्फ जाल बिछाने वाली पार्टी है़ अपने झूठे वादे से लोगों को सिर्फ मोहने का काम करती हैं
जनता ने 15 महीने में देख लिया है कि बीजेपी ने सिर्फ व सिर्फ झूठ का पहाड़ ही बनाया है़ पीएम नरेंद्र मोदी बिहार जरुर आ रहे हैं, लेकिन सिर्फ झूठे प्रचार के लिए़ सुशील मोदी बताए कि क्या ये सच नहीं है कि नरेंद्र मोदी ने लोक सभा चुनाव प्रचार में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने , बिहार पर विशेष ध्यान देने , बिहार के युवाओं को रोजगार देने , काला धन देश में लाने का वादा नही किया था़ केंद्र में बीजेपी की 15 महिने की सरकार हो गई लेकिन किया कुछ भी नही़
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब से बिहार के मुख्यमंत्री बने तब से बिहारियों के स्वाभिमान को जगाने का काम किया है़ आज जब बिहार को तमाम झंझावातों से नीतीश कुमार ने बाहर निकाल लिया तो लोग हक जता रहे है़ नीतीश कुमार बिहार के हैं और बिहार के विकास , मान-सम्मान और स्वाभिमान की अक्सर चिंता की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement