पटना. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि एमआइएन के नेता ए ओवैसी से उनका दो पुस्तों का रिश्ता हैं. बिहार में उन्होंने चुमाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि अगर उनसे मुलाकात होती है तो ओवैसी को सुझाव देंगे कि वोट के बिखराव को रोकने के लिये वह महागंठबंधन की ओर आ जाये.
उनकी आखिरी कोशिश होगी कि अंतिम दिनों तक वोटों के बंटवारे को रोका जाये. अगर ऐसा नहीं होता है तो भाजपा को इसका नाहक लाभ मिल जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि जितना जल्दी हो सके महागंठबंधन में सीट व टिकट के बंटवारे का काम जल्दी पूरा कर लिया जाये. टिकट बंटवारे के बाद योद्धा मैदान में चले जायें.
नाहक पटना नें समय गुजारने का लाभ नहीं मिलेगा. सीटों के बंटवारा का काम जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो इसका खामियाजा महागंठबंधन को भुगतना पड़ेगा. वर्कर लोग परेशान होकर नाहक इधर-उधर दौड़ लगा रहे हैं.