Advertisement
बीमार रहने से सोनू कोर्ट में नहीं हो सका पेश
पटना सिटी : बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी बम ब्लास्ट का मास्टर मांइड सोनू पीलिया व मलेरिया की चपेट में है. रांची से पटना लाने के बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गयी है. मंगलवार को पुलिस ने सोनू को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड स्थित आपदा में भरती कराया. इस दौरान अस्पताल […]
पटना सिटी : बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी बम ब्लास्ट का मास्टर मांइड सोनू पीलिया व मलेरिया की चपेट में है. रांची से पटना लाने के बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गयी है.
मंगलवार को पुलिस ने सोनू को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड स्थित आपदा में भरती कराया. इस दौरान अस्पताल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी. पुलिस कर्मियों व पदाधिकारी वहां जमे रहे. लगभग चार घंटे तक सोनू का इलाज मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों ने किया. इसके बाद उसे पीएमसीएच ले जाया गया.
डीएसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि बुधवार को सोनू की तबीयत ठीक रही, तो चिकित्सकों के परामर्श के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा. डीएसपी के अनुसार कोर्ट में पेश किये जाने के बाद पुलिस सोनू को रिमांड पर लेगी.
बताते चलें कि बहादुर हाउसिंग कॉलोनी में हुए बम विस्फोट मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष रहे विनय कुमार शर्मा ने प्राथमिकी (अगमकुआं थाना कांड संख्या 132/15 में) दर्ज की थी. मालूम हो कि पीएलएफआइ के मेंबर सोनू को रांची में िगरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement