17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर मेरे रग-रग में रचा-बसा है : नीतीश

डाकबंगला भवन व अभियंत्रण महाविद्यालय का शिलान्यास बख्तियारपुर : बख्तियारपुर मेरी जन्मस्थली है. यहीं मैं पला-बढ़ा हूं. माध्यमिक स्तर तक मेरी पढ़ाई भी यहीं हुई है. यह मेरी कर्मस्थली भी रहा है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानीय शीलभद्र यात्री नगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर मेरे […]

डाकबंगला भवन व अभियंत्रण महाविद्यालय का शिलान्यास
बख्तियारपुर : बख्तियारपुर मेरी जन्मस्थली है. यहीं मैं पला-बढ़ा हूं. माध्यमिक स्तर तक मेरी पढ़ाई भी यहीं हुई है. यह मेरी कर्मस्थली भी रहा है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानीय शीलभद्र यात्री नगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर मेरे रग-रग में रचा-बसा है.
मैं यहां कि सभी समस्याओं से वाकिफ हूं. उन्होंने कहा कि इसलिए मैंने रामचंद्र भारती, विधान पार्षद की निधि एवं मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की रिजर्व राशि से डाकबंगला में सामुदायिक भवन बनाने का निर्णय लिया है.
सामुदायिक भवन के लिए विधान पार्षद रामचंद्र भारती द्वारा दो वित्तीय वर्ष का चार करोड़ की राशि दिये जाने के लिए उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा देदौर कृषि फॉर्म में अभियंत्रण महाविद्यालय की भी मैंने स्वीकृति प्रदान करने के साथ स्थानीय अस्पताल को सामुदायिक अस्पताल में उत्क्रमित करते हुए इसे 30 बेडों का बनाने की भी स्वीकृति प्रदान की है.
उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं दूसरे की तरह लफ्फाजी में विश्वास नहीं करता. मैं काम करने में आस्था रखता हूं. उन्होंने कहा कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे व्यक्ति द्वारा मेरे डीएनए पर सवाल खड़ा किया जा रहा है परंतु , मेरा डीएनए तो बिहार के विकास का डीएनए है. मैं इस प्रकार के व्यंग पर ध्यान दिये बगैर जनता की सेवा करता रहूंगा.
सभा को संबोधित करते हुए पथ निर्माण मंत्री राजीव कुमार उर्फ ललन सिंह ने कहा कि पुराने एनएच-30 को राज्य उच्च पथ- 106 में तब्दील कर इसकी मरम्मती के लिए 100 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. वहीं, कार्यक्रम में शिरकत कर रहे विधान पार्षद व पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने बख्तियारपुर में सरकारी अभियंत्रण महाविद्यालय खोले जाने को बदलते बिहार का दौर बताया.
विधान पार्षद रामचंद्र भारती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अपने वादे के अनुरूप डाकबंगला भवन का निर्माण कराने का वादा पूरा किया. कार्यक्रम को मंत्री पीके शाही, स्थानीय विधायक अनिरुद्ध कुमार तथा जिला पार्षद अध्यक्ष नूतन पासवान ने भी संबोधित किया.
मौके पर जदयू नेता अरुण कुमार, रणजीत कुमार, अवधेश सिंह, मनोहर यादव, राजकुमार राजू, मनीष कुमार, शैलेंद्र कुमार, मुन्ना रामचंद्र आर्य व फरीदा बानो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने शीलभद्र यात्री मेमोरियल इंस्टीट्यूट में जाकर उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही डाकबंगला भवन व अभियंत्रण महाविद्यालय का शिलान्यास रिमोट से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री पीके शाही ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें