12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को पुलिस ने दौड़ाया, सिर फटा

पटना. पुलिस को देखकर भाग रहा युवक ठोकर खाकर सड़क पर गिर पड़ा. इस दौरान उसका सिर फूट गया. पुलिस जब करीब पहुंची, तो देखा कि वहां पर ताश के पत्ते बिखरे पड़े थे और सभी लोग फरार थे. पुलिस जब घायल युवक के पास पहुंची, तो पुलिस से बहस करने लगा. मामला बढ़ता देख […]

पटना. पुलिस को देखकर भाग रहा युवक ठोकर खाकर सड़क पर गिर पड़ा. इस दौरान उसका सिर फूट गया. पुलिस जब करीब पहुंची, तो देखा कि वहां पर ताश के पत्ते बिखरे पड़े थे और सभी लोग फरार थे. पुलिस जब घायल युवक के पास पहुंची, तो पुलिस से बहस करने लगा. मामला बढ़ता देख पुलिस वहां से खिसक गयी. बाद में उसने गार्डिनर हॉस्पिटल में दवा-पट्टी करायी. पुलिस के मुताबिक चोटिल युवक का नाम सुशील मंडल (23) है.
वह अदालतगंज का रहने वाला है. जब पुलिस एमएलए फ्लैट के पास पहुंची,तो उस समय सुशील और उसके साथी जुआ खेल रहे थे. पुलिस को देखकर वह भागने लगा और गिरने से चोटिल हो गया. कोतवाली इंस्पेक्टर रमेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है.
पालीगंज : बिहार में कमजोर वर्ग सुरिक्षत नहीं है. क्षेत्र में अपराध बढ़ता जा रहा है. उक्त बातें सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने पालीगंज में दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या व नदहरी गांव में मजदूर शत्रुघ्न बिंद के निर्मम हत्या के बाद परिजनों से मुलाकात के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार बढ़ रही दुष्कर्म, हत्या, लूट, छेड़खानी की घटना से ग्रामीण परेशान हो गये हैं.
जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में अपराध आंकड़ों की बाजीगरी कर रहे थे. मुख्यमंत्री बताये कि पुलिस कस्टडी से मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपित पुलिस थाने से कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुये फरार हो जाता है और पुलिस दोषी पर कारवाई नहीं करती है. कार्रवाई करें भी तो कैसे क्योंकि सरकार ने पुलिस प्रशासन को जाति, धर्म, पैसा से पोस्टिंग करने में व्यस्त है, तो अपराध नियंत्रण कैसे होगा.
पालीगंज विधायक ने कहा कि क्षेत्र में हो रही दलितों व महादलितों पर अत्याचार के खिलाफ पूर्व में भी अनशन पर बैठा था. लेकिन अधिकारियों के द्वारा दोषी अपराधी पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया. आज भी अपराधी खुलेआम घुम रहे हैं. विधायक ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि हर संभव मदद किया जायेगा और घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तारी की मांग सरकार से किया है. इस मौके पर भाजपा नेता रंधीर यादव, वीरेंद्र शर्मा, मुखिया चंदन कुशवाहा, बिरजा प्र्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें