फुलवारीशरीफ : महावीर कैंसर संस्थान में मुंगेर जिला के अमारी धरहरा दशरथपुर गांव से इलाज करने पहुंचा कैंसर पीड़ित मरीज पवन कुमार (55वर्ष) 15 अगस्त को अचानक लापता हो गया. पवन की पत्नी अंजू देवी ने बताया की उनके पति का इलाज दिल्ली एम्स में हुआ था. गरीबी व आर्थिक तंगी से उब कर पवन कुमार को कैंसर का बेहतर और सस्ता इलाज के लिए महावीर कैंसर संस्थान में लाया गया.
15 अगस्त की शाम से वह अचानक गायब हो गया. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसका कोई अता-पता नहीं चला तो सोमवार को फुलवारीशरीफ थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया गया. वहीं इसी थाना क्षेत्र के खलीलपूरा निवासी मो फैयाज उर्फ सोनी 22 अगस्त से गायब है.
परिजनों ने बताया की 22 अगस्त को खलीलपूरा मोड़ के पास अपने मोबाइल दुकान जाने के लिए वह निकला तब से गायब है. स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया की उस दिन फैयाज उर्फ सोनी ने मोबाइल दुकान नहीं खोला था. सोनी कहा गया या उसका किसी ने अपहरण कर लिया इस पर संशय बरकरार है. थानेदार दीवान एकराम ने बताया की दोनों ही मामले सोमवार को मामला दर्ज कराये गये हैं.