पटना : एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे़ सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद संवाददाताआें से बातचीत में नीतीश कुमार ने यह बात कही़ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सहरसा का कायक्रम गैर सरकारी है़ आरा के कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उपस्थित रहेंगे़ आरा में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान, दूरसंचार एवं आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी, मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा मौजूद रहेंगे़
आरा के सांसद आरके सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव मौजूद रहेंगे़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क का शिलान्यास करने आ रहे हैं एनएच का निमार्ण मेरे द्वारा हुआ था़ फोरलेन का निर्णय भी पहले का है़ अब वह क्या करते हैं, यह कल ही देखेंगे़ सीएम ने कहा, पुरानी चीजों की री-पैकेजिंग करते हैं या नयी चीज रखते हैं, इसे गौर से सुनने के बाद अपनी बात रखेंगे़