17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कमरों पर है अवैध कब्जा

दानापुर : सामुदायिक भवन के मात्र एक कमरे में कासीमचक मध्य विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई होती है़ सामुदायिक भवन के दो कमरों में कासीमचक निवासी शंकर राय कब्जा कर ताला बंद किये हुए है़ स्कूल के पहला से आठवां वर्ग के छात्र एक कमरे में पढ़ाई करने को विवश हैं. पहले वर्ग के बच्चों […]

दानापुर : सामुदायिक भवन के मात्र एक कमरे में कासीमचक मध्य विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई होती है़ सामुदायिक भवन के दो कमरों में कासीमचक निवासी शंकर राय कब्जा कर ताला बंद किये हुए है़
स्कूल के पहला से आठवां वर्ग के छात्र एक कमरे में पढ़ाई करने को विवश हैं. पहले वर्ग के बच्चों को पेड़ के नीचे पढ़ाया जाता है़ छात्र-छात्रओं के लिए शौचालय और पेयजल के लिए चापाकल भी नहीं है, जिससे बच्चों को खुले मैदान में जाते है़
किचन नहीं रहने के कारण मध्याह्न् भोजन खुले आकाश के नीचे बनाया जाता है़ बारिश होने पर मध्याह्न् भोजन नहीं बनता है़ प्रभारी प्राचार्य शंकर साह ने बताया कि गंगा के कटाव में कासीमचक मध्य विद्यालय का भवन 2008 में गंगा के गोद में समा गया था़ इसके बाद कासीमचक ब्रह्मस्थान स्थित सामुदायिक भवन में स्कूल संचालित किया जा रहा है़ उन्होंने बताया कि सामुदायिक भवन के मात्र एक कमरे में पहला से आठवां वर्ग के बच्चों को पठन-पाठन कराया जाता है़ स्कूल में 120 बच्चों का नामांकित है़ साथ ही पांच शिक्षक कार्यरत है़ तीन नियोजित शिक्षक भी कार्यरत है़ उन्होंने बताया कि दो कमरे में स्थानीय शंकर राय ने जबरन ताला बंद कर दिया है. इससे बच्चों को पढ़ने में परेशानी हो रही है.
इस संबंध में कई बार बीइओ समेत विभागीय अधिकारी को पत्र लिख कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा चुका है़ लेकिन आज तक कोई उचित पहल नहीं किया गया है़ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण सामुदायिक भवन के समीप कराया जा रहा है़
बीइओ कुमारी निशा ने बताया कि पंचायत के मुखिया ने स्कूल के भवन निर्माण कराने के लिए हरेशामचक में जमीन दी थी, लेकिन कासीमचक के ग्रामीणों ने हरेशामचक स्कूल ले जाने का विरोध कर रहे हैं उन्होंने बताया कि स्कूल के जमीन मिलने के बाद भवन का निर्माण कराया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें