Advertisement
20 दिनों में पूरा हो चीनी मिलों का सव्रेक्षण : रंजू गीता
पटना : पेराइ सत्र 2015-16 के लिए गोपालगंज की चीनी मिलों द्वारा गन्ना सव्रेक्षण का कार्य पूरा नहीं होने पर गन्ना उद्योग मंत्री रंजू गीता ने गहरी नाराजगी जतायी है. उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों की देख-रेख में 20 दिनों में गोपालगंज की चीनी मिलों का सव्रेक्षण कार्य पूरा होने कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने मोतिहारी […]
पटना : पेराइ सत्र 2015-16 के लिए गोपालगंज की चीनी मिलों द्वारा गन्ना सव्रेक्षण का कार्य पूरा नहीं होने पर गन्ना उद्योग मंत्री रंजू गीता ने गहरी नाराजगी जतायी है. उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों की देख-रेख में 20 दिनों में गोपालगंज की चीनी मिलों का सव्रेक्षण कार्य पूरा होने कराने का निर्देश दिया है.
उन्होंने मोतिहारी चीनी मिलों से संबद्ध क्षेत्रों में भी तय समय पर गन्ना सव्रेक्षण का काम पूरा कराने का निर्देश दिया है. गन्ना उद्योग मंत्री ने उक्त निर्देश मंगलवार को चीनी मिलों के कार्यकलापों की पटना में हुई समीक्षा बैठक में दिया. बैठक में विभाग के प्रधान सचिव त्रिपुरारी शरण भी मौजूद थे. बैठक में चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों के बकाये का 74 प्रतिशत ही भुगतान होने पर वह खफा थी.
रीगा, सासामुसा, हसनपुर, लौरिया, और सुगौली की चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों के भुगतान की धीमी रफ्तार पर उन्होंने गहरा असंतोष जताया है. उन्होंने सभी चीनी मिलों को इस माह के अंत तक गन्ना किसानों के बकाये ईख का शत-प्रतिशत भुगतान कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि चीनी की कीमत में निरंतर हो रही गिरावट के कारण मिलों को संकट से उबारने के लिए सरकार ने हर स्तर पर सहयोग किया है.
किसानों के बकाये ईख का भुगतान करने के लिए चीनी मिलों के बैंक बकाये का सूद गन्ना उद्योग विभाग देने को राजी हो गया है. बैठक में उन्होंने समस्तीपुर इकाई स्थल पर जूट मिल और फूड प्रोसेसिंग उद्योग की स्थापना के लिए जल्द-से-जल्द मेसर्स विनसम इंटरनेशनल को लीज हस्तांतरित करने का भी निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement