Advertisement
राह देखते रह गये बच्चे, पापा नहीं आये
सड़क दुर्घटना : पटना के दारोगा की हाजीपुर में मौत, मुजफ्फरपुर सीआइडी में थे तैनात पटना : मुजफ्फरपुर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात आनंद बिहारी के बच्चे पटना आवास पर उनका इंतजार कर रहे थे. बेटा अंशु व बेटी अंजलि को पता था कि वह रात में आयेंगे, पर जब सोमवार की रात 11 […]
सड़क दुर्घटना : पटना के दारोगा की हाजीपुर में मौत, मुजफ्फरपुर सीआइडी में थे तैनात
पटना : मुजफ्फरपुर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात आनंद बिहारी के बच्चे पटना आवास पर उनका इंतजार कर रहे थे. बेटा अंशु व बेटी अंजलि को पता था कि वह रात में आयेंगे, पर जब सोमवार की रात 11 बजे तक वह नहीं आये तो बच्चों के साथ घर के लोगों की भी बेचैनी बढ़ने लगी.
लंबे इंतजार के बाद भी वह नहीं आये. बच्चों को क्या पता था कि अब उसके पापा कभी नहीं आयेंगे. देर रात एक्सीडेंट में आनंद बिहारी की मौत की मनहूस खबर मिली. पटना के एसके नगर स्थित रोड नंबर 22 में मौजूद उनके आवास में मातम फैल गया.
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
सुबह में कॉलोनी के लोगों को जानकारी हो गयी थी. लोगों को हुजूम उनके घर पर मौजूद हो गया था. उनकी पत्नी, बच्चों व भाई आलोक बिहारी का रो-रो कर बुरा हाल था. उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा था.
सुबह सभी लोग हाजीपुर के लिए रवाना हुए. मुहल्ले के लोगों के अलावा बेगूसराय स्थित उनके ससुराल से भी काफी संख्या में लोग हाजीपुर पहुंचे. हाजीपुर के पासवान चौक पर दुर्घटना हुई थी. अपराह्न् तीन बजे एसके नगर में उनका शव आ गया. एक बार फिर घर में चीत्कार गूंज उठी. लोग एक-दूसरे को संभाल रहे थे. अंतिम संस्कार एनआइटी घाट पर किया गया.
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दी सांत्वना
बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने आनंद बिहारी की मृत्यु के बाद मंगलवार की शाम उनके आवास पर पहुंचे थे. उन्होंने उनके परिवार को सांत्वना दिया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने उनकी मृत्यु पर संगठन की तरफ से गहरा शोक व्यक्त किया है.
प्रोमोशन के बाद बने थे इंस्पेक्टर
आनंद बिहारी पहले पटना के हरिजन थाने में दारोगा के पद पर तैनात थे. बाद में प्रमोशन होने पर उनकी पोस्टिंग मुजफ्फरपुर में हो गयी थी. मुजफ्फरपुर में चल रही विभागीय ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए वह सोमवार की दोपहर 12 बजे अपनी बुलेट बाइक से मुजफ्फरपुर गये थे.
देर रात वह पटना के लिए बुलेट से ही निकले थे. साथ में एक एएसआइ भी था. देर रात उनकी पासवान चौक हाजीपुर में ट्रक से कुचल जाने से दोनों की मौत हो गयी.
शोक में बंद रहा कृष्णा नगर पार्क-2
एसके नगर के रोड नंबर 22 में कॉलोनी का पार्क है. उनकी मौत हो जाने से पार्क को मंगलवार को बंद रखा गया. वह पार्क निर्माण समिति में सदस्य भी थे, साथ ही नेक दिल इनसान भी थे. मुहल्लेवालों के अनुसार समाजसेवा में वे हमेशा तत्पर रहते थे. उनकी मृत्यु से पूरी कॉलोनी में शोक की लहर है.
लोग उनके कृत्यों को याद कर रहे थे और अफसोस जाहिर कर रहे थे. वह अपने पीछे अपनी पत्नी, बेटा अंशु (15) व बेटी अंजलि (14) को छोड़ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement